बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराकर इतिहास रच दिया. भारतीय टीम ने कंगारुओं के सामने 534 रन का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ 238 रन ही बना सकी. हालांकि पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट हराने वाली टीम इंडिया पहली टीम बन गई है. पर्थ टेस्ट जीतने के बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली को लेकर हैरान करने देने वाला बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि उन्हें टीम की नहीं बल्कि देश को उनकी जरूरत है. आए जानते हैं कि उन्होंने और क्या कहा है.
टीम को विराट की जरूरत- बुमराह
इस शानदार जीत के बाद जब जसप्रीत बुमराह से विराट कोहली के योगदान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने एक चौंकाने वाला बयान दिया. बुमराह ने कहा, 'विराट कोहली को हमारी जरूरत नहीं है. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने आगे कहा कि 'हमें उनकी जरूरत है.' बुमराह का इशारा था कि टीम को विराट कोहली जैसे दिग्गज की जरूरत है, क्योंकि वो बड़े मौके पर मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं और कई बार उन्होंने टीम के हारी हुई बाजी जिताई है.
Jasprit Bumrah said, "Virat Kohli doesn't need us, we need Virat Kohli. His experience is invaluable". pic.twitter.com/EVCE5guAQJ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 25, 2024
पर्थ टेस्ट में किंग कोहली का शतक
पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में विराट कोहली ने 143 गेंदों में नाबाद शतकीय पारी खेली, जिससे उन्होंने साबित किया कि वो बड़े मंचों पर खुद को साबित करने की अद्भुत क्षमता रखते हैं. ये शतक विराट के लिए विशेष था, क्योंकि उन्होंने पिछले 500 दिनों से कोई भी टेस्ट शतक नहीं लगाया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IND vs AUS: 'उन्हें हमारी नहीं, हमें उनकी जरूरत है', पर्थ टेस्ट जीतने के बाद जसप्रीत बुमराह ने विराट पर दिया बड़ा बयान