भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला शुक्रवार 22 नवंबर से पर्थ में खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं. बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. हालांकि बुमराह ने पर्थ टेस्ट में दो नए खिलाड़ियों को मौका दिया है. बुमराह ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को डेब्यू का मौका दिया है. आइए जानते हैं कि राणा और रेड्डी कौन है, जिन्हें डेब्यू का मौका मिला है. 

कौन हैं हर्षित राणा?

हर्षित राणा टीम इंडिया के लिए अपना पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेल रहे हैं. राणा घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हुए नजर आते हैं. लेकिन हर्षित राणा ने आईपीएल से अपना नाम कमाया है. आईपीएल 2024 में राणा ने काफी घातक गेंदबाजी की थी और वो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं. इतना ही नहीं केकेआर ने उन्हें आईपीएल 2025 के लिए रिटेन भी किया है. ऐसे में अब हर्षित राणा का सपना भी पूरा हो गया और वो भारत के लिए खेल रहे हैं. 

अब देखना ये है कि हर्षित राणा का पर्थ में कैसा प्रदर्शन करते हैं. क्योंकि राणा के सामने काफी बड़ी चुनौती है और उनके सामने मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज बल्लेबाज होंगे. 

कौन है नीतीश कुमार रेड्डी?

नीतीश कुमार रेड्डी को भी हर्षित राणा के साथ पर्थ में डेब्यू का मौका मिला है. हालांकि नीतीश इससे पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं. बांग्लादेश के खिलाफ रेड्डी ने विस्फोटक बल्लेबाजी की थी. हालांकि रेड्डी अपनी बल्लेबाजी के साथ साथ अपनी गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. ऐसे में रेड्डी इस मौके को भुनाने की कोशिश करेंगे और बल्ले के अलावा गेंद से भी कमाल करना चाहेंगे. रेड्डी ने भी आईपीएल से अपना नाम कमाया था, जिसके बाद भारतीय सिलेक्टर्स की नजरे उनपर पड़ी थी. 

यह भी पढ़ें- पर्थ में बुमराह ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, क्या बरकरार रहेगा ऑप्टस स्टेडियम का ये रिकॉर्ड?

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
ind vs aus 1st test harshit rana nitish kumar reddy debut on perth test india vs Australia border Gavaskar trophy
Short Title
कौन है हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी? पर्थ टेस्ट में मिला डेब्यू का मौका
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs AUS 1st Test
Caption

IND vs AUS 1st Test

Date updated
Date published
Home Title

कौन है हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी? जिन्हें जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट में दिया डेब्यू का मौका

Word Count
372
Author Type
Author
SNIPS Summary
IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी को डेब्यू का मौका मिला है. कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इन दोनों प्लेयर्स पर अपना भरोसा दिखाया है.