भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है, जिसपर टीम इंडिया का पूरी तरह से कब्जा है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. हालांकि इस टारगेट का पीछा करने उतरी कंगारूओ की टीम तीसरे दिन ही 3 विकेट गंवा दिए थे. उसके बाद खेल के चौथे दिन पहले सेशन के दौरान टीम ने 2 विकेट और गंवा दिए. हालांकि ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श के बीच अच्छी साझेदारी हुई. फिर भी टीम से जीत कोसों दूर है.
पहले सेशन में गंवाए दो विकेट
ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन के पहले सेशन में उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ का विकेट गंवाया था. उसक बाद मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने 82 रनों की पार्टनरशिप हुई थी, जिसे जसप्रीत बुमराह ने हेड को 89 रनों पर आउट करके तोड़ दिया. हालांकि बुमराह ने हेड को दूसरे सेशन में आउट किया है. वहीं दूसरे सेशन के खेल के दौरान ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिर चुके हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए अब सिर्फ 3 विकेट की दरकार है.
जसप्रीत बुमराह ने पहले सेशन तक कुल 3 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. उन्होंने नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड को अपना शिकार बनाया है. इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने भी तीन विकेट चटकाए हैं. उन्होंने पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा को पवेलियन भेजा है.
Who else but Captain Jasprit Bumrah with the crucial breakthrough! 😎
— BCCI (@BCCI) November 25, 2024
Travis Head departs for 89.
Live - https://t.co/gTqS3UPruo#TeamIndia | #AUSvIND | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/KjBiCyHuCF
विराट के बल्ले से निकला 30वां शतक
विराट कोहली ने टेस्ट शतक के सूखे को खत्म कर लिया है. दरअसल, विराट ने करीब 500 दिन बाद टेस्ट शतक लगाया है और इस शतक के साथ कई रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम कर लिए हैं. वहीं विराट ने अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक भी जड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर बतौर भारतीय खिलाड़ी विराट ने सबसे ज्यादा 7 शतक लगा दिए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बुमराह-सिराज के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने टेके घुटने, जीत के करीब टीम इंडिया