भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट का आज तीसरे दिन का खेल खेला जा रहा है, जिसके दो सेशन पूरे हो गए हैं. हालांकि दूसरी पारी में टीम इंडिया ने दमदार वापसी की है और 400 से अधिक रनों की बढ़त बना ली है. यानी ऑस्ट्रेलिया के सामने एक विशाल लक्ष्य होने वाला है. यशस्वी जायसवाल ने 161 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा राहुल क बल्ले से भी रन निकले. हालांकि विराट कोहली ने टी ब्रेक तक क्रीज पर पैर जमा लिए हैं.
टीम इंडिया ने पहली पारी में 150 रनों पर ऑलआउट होने के बाद दूसरी पारी में दमदार वापसी की है. इस वापसी के साथ टीम ने एक विशाल बढ़त भी बना ली है. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने टीम को 200 से अधिक रनों की ओपनिंग साझेदारी दी. हालांकि राहुल 77 रनों के स्कोर पर आउट हो गए हैं. जबकि जायसवाल 161 रन बना सके. वहीं अब विराट कोहली ने क्रीज पर अपने पैर जमा लिए हैं. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या विराट टेस्ट शतक के सूखे को खत्म कर सकेंगे या नहीं.
400 से ज्यादा रनों की बनाई बढ़त
टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में दूसरे सेशन के खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 359 रन बना लिए हैं. भारत ने पहली पारी में 46 रनों की बढ़त बनाई थी, जिसके चलते टीम के पास अब 405 रनों की बढ़त हो गई है. टी ब्रेक तक विराट कोहली 40 रनों पर नाबाद लौटे, जबकि वॉशिंगटन सुंदर 14 रनों पर नाबाद रहें. इन दोनों के बीच 81 गेंदों में 38 रनों की पार्टनरशिप भी हो गई है.
ध्रुव-पडिक्कल दोनों हुए फ्लॉप
आपको बता दें कि टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में और शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद पर्थ टेस्ट में देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल को मौका दिया था. हालांकि दोनों ही बल्लेबाजों ने इस मौके को गंवा दिया. पडिक्कल पहली पारी में 0 पर आउट हुए, जबकि दूसरी पारी में 25 रन बना सके. वहीं ध्रुव पहली पारी में 11 और दूसरी पारी में सिर्फ 1 रन बना सके.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए कप्तान रोहित शर्मा, एडिलेड टेस्ट में संभालेंगे जिम्मेदारी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
टी ब्रेक तक मजबूत स्थिति में टीम इंडिया, बनाई 400 से ज्यादा रनों की बढ़त