IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है. पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन के खेल का पहला सेशन पूरा हो गया है और टीम इंडिया 321 रनों की बढ़त बना ली है. कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है. तीसरे दिन के खले में युवा बल्लेबाज यसस्वी जायसवाल ने भी कारनाम कर दिखाया है.
जायसवाल ने जड़ा शतक
आज यसस्वी जायसवाल के बल्ले से शतक आया है. उन्होंने 205 गेंदों पर पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जमाया है. जायसवाल 95 रन के स्कोर पर खेल रहे थे उन्होंने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया है. दूसरी छोर से राहुल ने भी जमकर उनका साथ दिया. के एल राहुल ने 176 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली. अंत में राहुल के आउट होने के बाद देवदत्त पाडिकल ने मोर्चा संभाला.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS 1st Test: दूसरे दिन के पहले सेशन के साथ ऑस्ट्रेलियाई पारी हुई खत्म, टीम इंडिया के पास 46 रनों की लीड
321 रनों की बढ़त
भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन पहले सेशन का खेल अपने नाम किया. 1 विकेट गंवाकर स्कोर को 172 रन से 275 रन तक पहुंचाते हुए बढ़त 321 रन कर ली. पहले सेशन का खेल खत्म होने के वक्त यशस्वी जायसवाल 141 रन जबकि देवदत्त पडिक्कल 25 रन बनाकर खेल रहे थे.आज के दिन पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया को केएल राहुल का एक मात्र विकेट मिला है.
पहले दिन के खेल से नाखुश थी भारत
भारत पहले दिन 150 रन पर ऑलआउट हो गया था. इसके बाद जसप्रीत बुमराह के 5 विकेट के दम पर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 104 रन पर ढेर कर 46 रन की बढ़त हासिल की थी.
- Log in to post comments
IND vs AUS 1st Test: तीसरे दिन का पहला सेशन खत्म, जायसवाल ने किया बड़ा कारनामा, भारत 321 रनों से आगे