भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार बैटिंग की है. दूसरे दिन के दूसरे सेशन का खेल खत्म हो गया है और टीम इंडिया ने 130 रनों की बढ़त बना ली है. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी दूसरी पारी में पस्त नजर आ रहे हैं. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बीच 84 रनों की ओपनिंग साझेदारी भी हो गई है. भारतीय टीम ने मुकाबले पर शिकंजा कस लिया है और धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ रही है.
टीम इंडिया के नाम दूसरा सेशन
टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 26 ओवरों में बिना विकेट गंवाए 84 रनों का स्कोर कर लिया है. केएल राहुल 34 और यशस्वी जायसवाल 42 रनों पर खेल रहे हैं. इसके अलावा दोनों बल्लेबाजों के बीच 84 रनों की ओपनिंग साझेदारी भी हो गई है. इस सेशन के बाद टीम इंडिया ने 130 रनों की बढ़त बना ली है. हालांकि पहली पारी के तुलना में पर्थ की पिच बिल्कुल अलग खेल रही है और बल्लेबाजी करना आसान लग रहा है.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हुए पस्त
दूसरे दिन के खेल के दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के आगे पस्त लग रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेशन में टीम इंडिया को 26 ओवर फेंके हैं, लेकिन कोई गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सका. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है. हालांकि उसके बाद भी टीम को कोई सफलता नहीं मिला है.
ऐसी रही भारत और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए थे, जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि कंगारू की टीम आसानी से बढ़त बना लेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ है और भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम इसके जवाब में महज 104 रन ही बना सकी. वहीं टीम इंडिया ने पहली पारी के बाद 46 रनों की बढ़त हासिल कर ली.
यह भी पढे़ं- IND vs AUS 1st Test: दूसरे दिन के पहले सेशन के साथ ऑस्ट्रेलियाई पारी हुई खत्म, टीम इंडिया के पास 46 रनों की लीड
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
टीम इंडिया के नाम दूसरा सेशन, राहुल-जायसवाल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी, भारत 130 रनों से आगे