भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया 150 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई थी और टीम मुकाबले में पिछड़ गई है. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने टीम को मैच में बना दिया है. कप्तान जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी की है और 3 विकेट अपने नाम किए. तीसरे सेशन के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया है. वहीं हर्षित राणा ने ट्रेविस हेड के रूप में टेस्ट करियर का अपना पहला विकेट लिया है.
ताश के पत्तों की तरह बिखरा ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर
टीम इंडिया ने तीसरे सेशन के दौरान मुकाबले में वापसी कर ली है और ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया है. जसप्रीत बुमराह ने टीम को शुरुआती 3 विकेट दिलाए और उसके बाद हर्षित राणा ने भारत को सफलता दिलाई. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 रनों के अंदर अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं. टीम के लिए उस्मान ख्वाजा 8,नाथन मैकस्वीनी 10, स्टीव स्मिथ 0, ट्रेविस हेड 11 और मार्नस लाबुशेन 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह ने ख्वाजा, मैकस्वीनी और स्मिथ के साथ 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा हर्षित राणा ने हेड को क्लीन बोल्ड कर दिया. फिर मोहम्मद सिराज ने मिचेल मार्श को स्लिप पर आउट करवा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 38 रनों के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिया है.
टीम इंडिया की खराब बैटिंग
टीम इंडिया पहले बैटिंग करते हुए महज 150 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. टीम के लिए सबसे बड़ी पारी नीतीश कुमार रेड्डी ने 41 रनों की खेली. इसके अलावा ऋषभ पंत ने 36 रन और केएल राहुल ने 26 रन बनाए. वहीं जायसवाल और पडिक्कल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. विराट कोहली भी सिर्फ 5 रन बना सके.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS 1st Test: दूसरे सेशन में ही ढेर हुई टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने काटा गदर
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
गेंदबाजों के बदौलत टीम इंडिया की वापसी, ताश के पत्तों की तरह बिखरा ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर