डीएनए हिंदी: मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पहले वनडे में कंगारूओं ने 2 विकेट खोकर 100 से ज्यादा रन बना लिए हैं. भारतीय टीम का कमान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के हाथों में है क्योंकि रोहित शर्मा पहले वनडे के लिए उपलब्ध नहीं हैं. केएल राहुल आज विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं तो ईशान किशन सलामी बल्लेबाजी की भूमिका निभाएंगे. भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड ने पारी की शुरुआत की. मिचेल मार्श अपना अर्धशतक पूरा करने बाद भी क्रीज पर जमे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: ऑफ स्टंप के बाहर जा रही थी गेंद, ट्रेविस हेड ने कर दी ये गलती और उड़ गया लेग स्टंप, देखें वीडियो
दूसरे छोर से ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं. पहले मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ही ओवर में ट्रेविस हेड को आउट किया तो हार्दिक पंड्या ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को पवेलियन की राह दिखाई. भले ही ये विकेट पंड्या के नाम रही लेकिन इसमें पंड्या से ज्यादा केएल राहुल का योगदान देखने को मिला. स्मिथ के बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई गेंद पहले स्लिप की ओर जा रही थी, राहुल ने छलांग लगाई और अविश्वसनीय कैच पकड़ ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दे दिया.
स्मिथ 30 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए. स्मिथ ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें भारत में आउट करना सबसे मुश्किल काम होता है लेकिन राहुल की शानदार कैच की वजह से वो ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल सके और सिर्फ 4 चौके लगाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि इस शानदार कैच के बाद भी फैंस उनका मजाक उड़ा रहे हैं और जमकर मीम्स शेयर कर रहे हैं.
But natak karta hai Test mein pic.twitter.com/KYWJHzCgE7
— Arka (@ARKA0432) March 17, 2023
Still eating place of Ishan Kishan who recently got fastest 200
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) March 17, 2023
Chalo kuch to kar raha h beta Tera pati pic.twitter.com/N6BKjar06P
— Harshhh! (@Harsh_humour) March 17, 2023
— Rainbow Salt (@Rainbowsalts91) March 17, 2023
Reason pic.twitter.com/1sxzmTMAmH
— Shubham Pal (@Shubhampal8515) March 17, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राहुल ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच, फिर भी फैंस उड़ा रहे मजाक, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़