डीएनए हिंदी: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 9वां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाना हैं, जो 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा एंड कंपनी लगातार दूसरी जीत की कोशिश करेंगे. जबकि अफगान टीम अपनी पहली जीत की तलाश करेंगे. हालांकि भारत बनाम अफगानिस्तान मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है. चलिए देखते हैं कि वनडे क्रिकेट में भारत और अफगानिस्तान के हेड टू हेड आंकडे कैंसे हैं.
टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेला था. टीम ने कंगारूओं को पहले मैच में 6 विकेट से शिकस्त दी थी. वहीं अफगानिस्तान अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ हार कर आ रही है. लेकिन अफगानी खिलाड़ियों को भारत की सरजमीन पर खेलना का काफी अनुभव है और ऐसे में टीम भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है. दोनों टीमें कल यानी 11 अक्टूबर को दिल्ली में एक दूसरे के सामने होंगी.
यह भी पढ़ें: बीच वर्ल्ड कप में शिखर धवन की होगी टीम इंडिया में वापसी? जानें क्यों हो रही है चर्चा
देखें IND vs AFG हेड टू हेड आंकड़े
भारत और अफगानिस्तान ने अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 2 में जीत दर्ज की है और एक मैच टाई रहा है. अफगानिस्तान ने वनडे में अब तक टीम इंडिया को नहीं हराया है और टीम अब अपनी पहली वनडे जीत की तलाश में मैदान पर उतरने वाली है. वहीं टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में अफगान पर अपना दबदबा बनाए रखा है. अब देखना यह है कि टीम इंडिया और अफगानिस्तान में कौनसी टीम बाजी मारेगी.
वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव.
वनडे वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की टीम
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान और नवीन उल हक.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ मिलेगी आसान जीत या पिछली बार की तरह होगी कांटे की टक्कर?