डीएनए हिंदी: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 14 जनवरी को खेला जाएगा. वहीं सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा की टी20 क्रिकेट में काफी लंबे समय के बाद वापसी हुई है. रोहित ने करीब 14 महीने बाद टी20 क्रिकेट में वापसी की है. इसके साथ रोहित अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 में एक इतिहास रचने की दहलीज पर है. रोहित टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करना वाले इकलौते खिलाड़ी बन जाएंगे. आइए जानते हैं कि रोहित कौनसा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं. 

यह भी पढ़ें- 'टी20 और वनडे में खेलने के हकदार नहीं है अश्विन' पूर्व दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को शाम 7 बजे से इंदौर में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मैच को जीतने के साथ सीरीज पर अपना कब्जा करना चाहेगी. भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ये आखिरी टी20 सीरीज है. इसके बाद भारत को डायरेक्ट टी20 वर्ल्ड कप ही खेलना है. इसी वजह से टीम पूरी तैयारियों के साथ खेल रही है. रोहित के अलावा विराट कोहली ने भी टी20 में वापसी कर ली है. हालांकि किसी कारण वो पहला मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन दूसरे मुकाबले के लिए विराट तैयार है. 

ऐसा करने वाले बनेंगे पहले खिलाड़ी

अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने टी20 करियर का 150वां मुकाबला खेलने के लिए तैयार है. रोहित ने अब तक कुल 149 टी20 मैचों में भाग लिया है. इस मैच के साथ वो 150 मैच पूरे कर लेंगे, जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी ने नहीं किया है. रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 मुकाबले खेलने वाले पहले और इकलौते खिलाड़ी बन जाएंगे. वर्ल्ड में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20आई में 100 से अधिक मुकाबले खेले हैं, लेकिन रोहित से पहले किसी ने भी इतने मुकाबले नहीं खेले हैं. इसी वजह से रोहित ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे. 

ऐसा रहा टी20 करियर

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी है. रोहित ने 149 मैचों की 141 पारियों में 31.1 की औसत और 139.1 के स्ट्राइक-रेट से अब तक कुल 3853 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक भी लगाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में रोहित के नाम अब तक कुल 182 छक्के भी है. वहीं रोहित 150 टी20 मुकाबले खेलने से केवल एक कदम दूर है. वो मैदान पर उतरते ही इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs afg 2nd t20 rohit sharma will be becomes first cricketer to play 150 t20 international match history
Short Title
रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, टी20I में ऐसा करने वाले बनेंगे इकलौते खिलाड़ी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rohit sharma, IND vs AFG 2nd T20
Caption

Rohit sharma, IND vs AFG 2nd T20

Date updated
Date published
Home Title

रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, टी20I में ऐसा करने वाले बनेंगे इकलौते खिलाड़ी

Word Count
488
Author Type
Author