डीएनए हिंदी:  भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कल यानी 10 दिसंबर रविवार को डरबन के किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. ये मैच भारतीयानुसार शाम 7.30 बदे खेला जाना है. जहां सूर्यकुमार यादव और एडन मार्करम आमने-सामने होंगे. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की घरेलु सीरीज में जीत हासिल की है. वहीं अब टीम साउथ अफ्रीका को उसके घर में मात देना चाहती है. लेकिन टीम के लिए ये आसान नहीं होगा. ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है. आइए जानते हैं कि डरबन के किंग्समीड की पिच कैसी है और यहां पर गेंदबाज या बल्लेबाज किसे फायदा मिलता है. 

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के बाद अफ्रीका को हराना चाहेगी टीम इंडिया, जानें कहां देखें लाइव

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों के अलावा वनडे और टेस्ट सीरीज भी खेला जाएगा. बीसीसीई ने टी20, वनडे और टेस्ट के लिए अलग-अलग टीम की घोषणा की है. टी20 और वनडे में बीसीसीआई ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को मौका नहीं दिया है. जबकि उन्हें टेस्ट टीम में मौका मिला है. बीसीसीआई ने टी20 के लिए सूर्यकुमार यादव को कमान सौंपी है. वहीं वनडे में केएल राहुल कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. हालांकि टेस्ट टीम में रोहित शर्मा बी कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. 

किंग्समीड की पिच रिपोर्ट

डरमन के किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है. पेसर्स को यहां अच्छा स्विंग मिलता है, जिससे वो बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं. हालांकि यहां की आउटफील्ड काफी तेज है, जिससे खूब रन भी बन सकते हैं. वहीं इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं होता है. ऐसे में यहां पर 180-190 रनों का लक्ष्य विनिंग टोटल हो सकता है. इस पिच पर पहली पारी का औसतन स्कोर 153 रनों का है. वहीं दूसरी पारी का औसतन स्कोर 135 रनों का है. 

कैसे हैं किंग्समीड के टी20 आंकड़े

डरबन के इस मैदान पर अब तक कुल 22 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 11 बार जीत हासिल की है. जबकि लक्ष्य का पीछा करते गुए टीम ने 9 जीत दर्ज की है. इस पिच पर टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं. इस मैदान पर सबसे ज्यादा 226 रन ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे. इस मैदान पर टॉस अहम भुमिका निभाएगा. क्योंकि टीम जीतकर कप्तान पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेना चाहेंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs 1st t20 pitch report india vs south africa kingsmead durban pitch analysis rinku singh
Short Title
डरबन में होगी भारत और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत, जानें कैसी है किंग्समीड की पिच
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs 1st t20 pitch report india vs south africa kingsmead durban pitch analysis rinku singh
Caption

ind vs 1st t20 pitch report india vs south africa kingsmead durban pitch analysis rinku singh

Date updated
Date published
Home Title

डरबन में होगी भारत और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत, जानें कैसी है किंग्समीड की पिच 

Word Count
425