भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इसी महीने से खेली जानी है. लेकिन इस दौरे से पहले भारत की टीम इंडिया ए दो अनऑफीशियल टेस्ट खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है. हालांकि पहले टेस्ट के दौरान टीम इंडिया ए पर 'बॉल टेंपरिंग' का आरोप लगा है, जिसकी वजह से चौथे दिन का खेल देरी से शुरू हुआ था. स्टार विकेटकीपर ईशान किशन और अंपायर के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली. हालांकि भारत ने 7 विकेट से मुकाबला गंवा दिया. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फील्ड अंपायर शॉन क्रेग ने इंडिया ए की टीम पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगाया है. दरअसल, गेंद पर खरोंच थी, जिसे देखने के बाद अंपायर ने गेंद को बदलने का फैसला लिया था. हालांकि इस बीच ईशान किशन और अंपायर के बीच तीखी बहस देखने को मिली. हालांकि स्ंटप माइक पर अंपायर क्रेग को कहते हुए सुना गया कि वो ईशान से कहते हैं कि आपने इसपर खरोंचे लगाई हैं, तो हमने गेंद ही बदल दी है और अब डिस्कशन नहीं, तो खेलते हैं और ये कोई डिस्कशन नहीं है.

इसके जवाब में किशन को कहते हुए सुनाई दिया गया कि हम बदली हुई गेंद से खेलेगें. ये मूर्खतापूर्ण फैसला है. हालांकि अंपायर को किशन की बात पसंद नहीं आई है और अंपायर ने कहा कि वो अनुचित व्यवहार के लिए उनकी शिकायत करेंगे. 

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की एक खबर में इस बात की पुष्टि हुई है कि गेंद पर खरोंच लगने के लिए कोई भी एक खिलाड़ी जिम्मेदार नहीं हैं. इस बात से ये साफ हो गया है कि टीम इंडिया ए पर बॉल टेंपरिंग का आरोप गलत है. लेकिन टीम इंडिया ए ने पहला अनऑफिशियल मैच गंवा दिया है.  

यह भी पढ़ें- मुंबई में दिल तोड़ने वाली हार के 5 गुनाहगार, जानें कैसे न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ind a vs aus a ball tampering allegations on team india a in Australia india a vs Australia a Ishan kishan
Short Title
टीम इंडिया पर लगा 'बॉल टेंपरिंग' का आरोप, मुश्किल में फंसा ये स्टार प्लेयर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs AUS
Caption

IND vs AUS

Date updated
Date published
Home Title

टीम इंडिया पर लगा 'बॉल टेंपरिंग' का आरोप, मुश्किल में फंसा ये स्टार प्लेयर

Word Count
417
Author Type
Author
SNIPS Summary
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा है, जिसके बाद ईशान किशन अंपायर के निशाने पर आ गए हैं.