डीएनए हिंदीः मैच के आखिरी ओवर में डिफेंड करने वाली टीम के लिए नो बॉल कितनी भारी पड़ती है वो हमने इंडिया पाकिस्तान के मैच में देखा था. लेकिन जब एक बॉल पर पांच रन की जरुरत हो और वो ही नो बॉल हो जाए तो मैच का क्या रुख हो सकता है उसका अहसास बांग्लादेश और जिंबाब्वे (Bangladesh Vs Zimbabve) के मुकाबले में देखने को मिला. दोनों टीमें ग्राउंड छोड़कर पैवेलियन की ओर रुख कर चुकी थी, लेकिन आखिरी बॉल नो बॉल साबित हुई और सभी खिलाड़ियों को मैच के अंदर दोबारा मैदान पर आना पड़ा. अब एक बॉल पर चार रन की जरुरत थी. वैसे मैच बांग्लादेश जीत गया, लेकिन नो बॉल के बाद मिली फ्री हिट पर जिंबाब्वे मैच जीत जाता तो फिर क्या होता? 

यह वीडियो हो रहा है वायरल 
यह सवाल इसलिए भी है क्योंकि अब सोशल मीडिया पर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का एक वीडियो वायरल हो रहा है? इस वीडियो में हसन काफी गुस्से में है और ग्राउंड में अंपायर के सामने विकेट को उखाड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. उसके बाद ग्राउंड स्टाफ और प्लेयर्स हसन को पैवेलियन का बाहर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो का कैप्शन लिखा हुआ है कि ‘शाकिब आज ऐसा ही करते, अगर बांग्लादेश उस नो बॉल के बाद हार गया होता’. 

 

 

कब का है यह वीडियो 
यह वीडियो पिछले साल जून के आसपास है. यह मुकाबला ढाका प्रीमियर लीग का है. इस मैच के दौरान शाकिब ने गुस्से में विकेट्स पर लात मारी और उसके बाद तीनों विकेट्स को हाथ में लेकर गुस्से में जमीन पर पटक दिया था. इस दौरान उन्होंने अंपायर के साथ भी दुर्व्यवहार भी किया था. वैसे इस घटना के बाद उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से अपने व्यवहार के लिए माफी भी मांगी थी. कई बार शाकिब को मैच के दौरान अपने इमोशंस को खोते हुए देखा गया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
If Bangladesh had lost today due to no ball, then Shakib would have done this work, watch video
Short Title
अगर आज No Ball के कारण हार जाती बांग्लादेश तो शाकिब करते ये काम, देखें वीडियो
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shakib Al Hassan Video
Date updated
Date published
Home Title

अगर आज No Ball के कारण हार जाती बांग्लादेश तो शाकिब करते ये काम, देखें वीडियो