डीएनए हिंदी: श्रीलंका को दूसरे वनडे (IND vs SL 2nd ODI) में हराकर शानदार जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने एक बार फिर से वर्ल्डकप सुपर लीग स्टैंडिंग (ICC World Cup Super League Standings) में पहला स्थान हासिल कर लिया है. बुधवार को न्यूजीलैंड ने कराची में खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्तान को हराकर भारतीय टीम को दूसरे स्थान पर ढकेल दिया था, लेकिन कोलकाता वनडे में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर फिर से पहला स्थान हासिल कर लिया. भारतीय टीम के 22 मुकाबलों में 149 अंक हो गए हैं.
Pak Vs NZ 3RD ODI: कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड होंगे आमने-सामने, पिच का कैसा है हाल जानें यहां
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. अगर न्यूजीलैंड की टीम यहां जीत हासिल करती है तो एक बार फिर से वह टॉप पर आ जाएगी लेकिन तिरुवनंतपुरम में भारतीय टीम श्रीलंका को हराकर फिर से न्यूजीलैंड को दूसरे स्थान पर ढकेल देगी. पाकिस्तान को कराची में खेले जाने वाले तीसरे वनडे में अगल कीवी टीम जीत हासिल करती है तो वह 150 अंक के आंकड़े को छूने वाली पहली टीम बन जाएगी. न्यूजीलैंड के 20 मैचों में 140 अंक हैं और एक मैच जीतते ही उसके 150 अंक हो जाएंगे.
सुपर लीग अंक तालिका से शीर्ष 8 टीमें करेंगी क्वालीफाई
वर्ल्डकप सुपर लीग प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान 130 अंकों के साथ तीसरे और इंग्लैंड 18 मुकाबलों में 125 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. वर्ल्डकप सुपर लीग की अंक तालिका से शीर्ष की आठ टीमें सीधे टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करती हैं. लीग तालिका में बची हुई टीमों को क्वालीफायर्स खेलना होता है. इस बार मेजबान भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंज, बांग्लादेश, पाकिस्तान, इंग्लैंड और अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब श्रीलंका और बेस्टइंडीज में से सिर्फ एक टीम को ही टूर्नामेंट में सीधी एंट्री मिल सकती है.
World Cup Super League Points Table
- भारत- 149
- न्यूजीलैंड- 140
- पाकिस्तान- 130
- इंग्लैंड- 125
- ऑस्ट्रेलिया- 120
- बांग्लादेश- 120
- अफगानिस्तान- 115
- वेस्टइंडीज- 88
- श्रीलंका- 77
- आयरलैंड- 68
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
न्यूजीलैंड को पछाड़ भारत बना फिर नंबर वन, देखें पूरी अंक तालिका