डीएनए हिंदी: विश्व कप 2023 से पहले भारतीय टीम का शेड्यूल बिजी है. ऐसे में भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में टीम इंडिया पर विश्व कप जीतने का भी दारोमदार है लेकिन इससे पहले लगातार टीम में हो रहे बदलावों को लेकर उन पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. भारतीय टीम में बैटिंग ऑर्डर से लेकर गेंदबाजी ब्रिगेड में लगातार चेंज दिख रहा है, जिसको लेकर पू्र्व पाकिस्तानी गेंदबाज सरफराज नवाज भड़क गए हैं. उन्होंने कहा कि राहुल द्रविड़ में लगातार बदलाव करने के चलते टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के पहले ही बर्बाद कर रहे हैं.

एक तरफ जहां ये दावे किए जा रहे हैं कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर वर्ल्ड कप से पहले राहुल द्रविड़ एक मजबूत टीम बनाने की नीयत से बदलाव कर रहे हैं तो दूसरी और पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज उन पर जहर उगल रहे हैं. सरफरान नवाज का मानना है कि भारत की तुलना में पाकिस्तान की टीम अधिक स्थिर नजर आती है. भारतीय टीम एशिया कप और वनडे विश्वकप से पहले उचित संयोजन तैयार नहीं कर पाई है.

यह भी पढ़ें- Asian Champions Trophy: भारत ने जापान को हराकर फाइनल में जगह की पक्की  

भारत के मुकाबले ज्यादा मजबूत है पाकिस्तानी टीम

सरफराज ने एशिया कप और वर्ल्ड कप को लेकर कहा कि पाकिस्तान की टीम भारत की तुलना में एशिया कप और विश्वकप के लिए अधिक व्यवस्थित और स्थिर नजर आती है. भारतीय टीम इन प्रमुख प्रतियोगिताओं से पहले अभी तक अपना अंतिम संयोजन तैयार नहीं कर पाई है. कप्तान बदले जा रहे हैं, कई नए खिलाड़ियों को आजमाया जा रहा है और ऐसे में भारतीय टीम उचित संयोजन तैयार नहीं कर पाई है. मेरा मानना है कि भारतीय टीम को तैयार करने के बजाए बर्बाद किया जा रहा है

सरफराज ने इसके साथ ही कहा कि भारत पर अपनी धरती पर विश्वकप खेलने और पिछले 10 वर्षों से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीतने का दबाव भी रहेगा. उन्होंने कहा कि जब आप स्वदेश में खेल रहे होते हैं तो निश्चित तौर पर आप से काफी उम्मीद की जाती है जिससे कि दबाव बनता है. भारत के लिए अच्छी बात यह है कि उनके पास कुछ अच्छे सीनियर खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड में आग उगल रहा है चेतेश्वर पुजारा का बल्ला, शानदार शतक ठोककर दिखाई अपनी क्लास

लगातार हुए बड़े बदलाव 

गौरतलब है कि टीम इंडिया में पिछले कुछ समय से लगातार बदलाव किए जा रहे हैं जिससे कई बड़े सवाल खड़े हो गए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नंबर सात पर उतरे थे. वहीं, विराट कोहली को बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला. इसके बाद दूसरे और तीसरे वनडे मैच से इन दोनों खिलाड़ियों को रेस्ट दे दिया. ये बदलाव उस समय हुए जब वर्ल्ड कप में कुछ ही समय बचा हुआ है. ऐसे में कई भारतीय पूर्व खिलाड़ी भी इसको लेकर सवाल उठा चुके हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
icc world cup 2023 pakistani bowler sarfraz nawaz slams rahul dravid for many experiments before odi world cup
Short Title
'टीम इंडिया को बर्बाद कर रहे हैं राहुल द्रविड़' पाकिस्तानी पूर्व गेंदबाज ने भारत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
icc world cup 2023 pakistani bowler sarfraz nawaz slams rahul dravid for many experiments before odi world cup
Date updated
Date published
Home Title

'टीम इंडिया को बर्बाद कर रहे राहुल द्रविड़' पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने भारतीय कोच के खिलाफ उगला जहर 

Word Count
508