इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आगामी Women's T20 World Cup Schedule का ऐलान कर दिया है. इस साल अक्टूबर महीने में महिला टी20 वर्ल्ड कप बांग्लादेश की मेजबानी में खेला जाना है. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 3 अक्टूबर को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ढाका में खेला जाएगा. इसी दिन मेजबान बांग्लादेश की भिड़ंत क्वालिफायर-2 से होगी. भारत का पहला मैच इस वर्ल्ड कप के दूसरे दिन है. 4 अक्टूबर को टीम इंडिया सिलहट में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2024 से बाहर हुआ सबसे खतरनाक बॉलर मयंक यादव? लगी गंभीर चोट
इस दिन है India vs Pakistan मुकाबला
भारत को ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और क्वालिफायर-1 के साथ रखा गया है. साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और क्वालिफायर-2 ग्रुप-बी में हैं. एक ही ग्रुप में होने के कारण भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत तय है. दोनों टीमों के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला 6 अक्टूबर को सिलहट में खेला जाएगा. फिर टीम इंडिया 9 अक्टूबर को क्वालिफायर-1 से दो-दो हाथ करेगी. भारत का आखिरी ग्रुप मैच 13 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा.
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सभी टीमें चार-चार ग्रुप मैच खेलेंगी. इसके बाद दोनों ग्रुप से टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. पहले सेमीफाइनल 17 अक्टूबर को सिलहट में खेला जाएगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल (18 अक्टूबर) और फाइनल (20 अक्टूबर) ढाका में होगा. नॉक आउट मुकाबलों के लिए रिजर्व-डे भी रखा गया है.
महिला टी20 विश्व कप का शेड्यूल
- 3 अक्टूबर: इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, ढाका
- 3 अक्टूबर: बांग्लादेश बनाम क्वालिफायर-2, ढाका
- 4 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालिफायर-1, सिलहट
- 4 अक्टूबर: भारत बनाम न्यूजीलैंड, सिलहट
- 5 अक्टूबर: साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, ढाका
- 5 अक्टूबर: बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड, ढाका
- 6 अक्टूबर: न्यूजीलैंड बनाम क्वालिफायर-1, सिलहट
- 6 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान, सिलहट
- 7 अक्टूबर: वेस्टइंडीज बनाम क्वालिफायर-2, ढाका
- 8 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, सिलहट
- 9 अक्टूबर: बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज, ढाका
- 9 अक्टूबर: भारत बनाम क्वालिफायर-1, सिलहट
- 10 अक्टूबर: साउथ अफ्रीका बनाम क्वालिफायर-2, ढाका
- 11 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, सिलहट
- 11 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम क्वालिफायर-1, सिलहट
- 12 अक्टूबर: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, ढाका
- 12 अक्टूबर: बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका, ढाका
- 13 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, सिलहट
- 13 अक्टूबर: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिलहट
- 14 अक्टूबर: इंग्लैंड बनाम क्वालिफायर-2, ढाका
- 17 अक्टूबर: पहला सेमीफाइनल, सिलहट
- 18 अक्टूबर: दूसरा सेमीफाइनल, ढाका
- 20 अक्टूबर: फाइनल, ढाका
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
ICC ने महिला टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल का किया ऐलान, इस दिन भारत-पाकिस्तान का मुकाबला