टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को हालिया टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है. बुधवार को जारी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की बल्लेबाजों की टेस्ट रैकिंग में पंत 3 स्थान की छलांग के साथ 6 पायदान पर पहुंच गए हैं. पंत को बांग्लादेश के खिलाफ सेंचुरी और बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 99 रन की पारी का इनाम मिला है. इसके साथ ही उन्होंने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पछाड़ दिया है. कोहली सातवें से आठवें पायदान पर फिसल गए हैं.
ये भारतीय बल्लेबाज भी कोहली से आगे
बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में कोहली जीरो पर आउट हो गए थे. दूसरी पारी में उन्होंने 70 रन बनाए थे. इसके बावजूद उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है. ताजा रैंकिंग में पंत के अलावा यशस्वी जायसवाल भी कोहली से आगे हैं. यशस्वी चौथे स्थान पर बने हुए हैं. वह टेस्ट रैकिंग में भारत के टॉप रैंक बल्लेबाज हैं. कप्तान रोहित शर्मा टॉप-10 में भी नहीं है. रोहित दो स्थान खिसककर श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने के साथ संयुक्त रूप से 15वें स्थान पर हैं. वहीं इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट की बादशाहत कायम है.
रचिन रवींद्र और कॉनवे की भी बल्ले-बल्ले
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में धमाल मचाने वाले न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र ने भी बल्लेबाजी रैकिंग में लंबी छलांग लगाई है. 24 साल का यह ऑलराउंडर 36वें से 18वें पायदान पर पहुंच गया है. कीवी टीम के ओपनर डेवोन कॉनवे 12 पायदान ऊपर चढ़कर 36वें स्थान पर हैं. रचिन रवींद्र-कॉनवे के साथी मैट हेनरी गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में पहुंच गए हैं. हेनरी ने 2 स्थान की छलांग के साथ 9वें पायदान पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा ली है. भारतीय तेज गेंदबाजी युनिट के अगुआ जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर हैं.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का किया ऐलान, ये 11 खिलाड़ी इंग्लैंड से लेंगे लोहा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ऋषभ पंत ही नहीं ये भारतीय बल्लेबाजी भी टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली से है आगे, रोहित शर्मा टॉप-10 से बाहर