भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विराट कोहली को एक बड़ा झटका लगा है. विराट टेस्ट में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. लेकिन अब जो उनके साथ हुआ है, उससे बुरा अब कुछ नहीं हो सकता है. दरअसल, आईसीसी ने टेस्ट की बैटिंग रैंकिंग की ताजा लिस्ट जारी की है, जिसमें विराट कोहली टॉप-20 के भी बाहर चले गए हैं, जो काफी शर्मनाक है. वहीं बाबर आजम को भी तगड़ा झटका लगा है. आइए जानते हैं कि विराट या बाबर किसकी रैंकिंग बेस्ट है.
10 साल बाद हुआ ऐसा
आईसीसी ने टेस्ट बैटिंग रैंकिंग की ताजा लिस्ट जारी है, जिसमें भारतीय स्टार विराट कोहली टॉप-20 से बाहर हो गए हैं. हालांकि विराट काफी खराब फॉर्म में है और वो न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में भी फ्लॉप रहे, जिसकी वजह से उन्हें भारी नुकसान हुआ है. विराट कोहली 655 टेस्ट रैंकिंग के साथ 22वें स्थान पर हैं. हालांकि आखिरी बार विराट कोहली दिसंबर 2014 में 20 के बाहर हुए थे और अब 10 साल बाद दोबारा ऐसा देखने को मिला है.
बाबर को भी लगा तगड़ा झटका
पाकिस्तान के पूर्व बाबर आजम भी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. हालांकि उन्हें तो इंग्लैंड सीरीज से ड्रॉप भी कर दिया गया था. उसके बाद अब बाबर को टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में भी तगड़ा झटका लगा है. बाबर आजम 670 रैंकिंग के साथ 17वें स्थान पर हैं.
रोहित शर्मा टॉप-25 से बाहर
आपको बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में टॉप-25 से भी बाहर हो गए हैं. रोहित शर्मा 629 रैंकिंग के साथ 26वें स्थान पर हैं. वहीं शुभमन गिल 16वें नंबर पर हैं. हालांकि टीम इंडिया के लिए टॉप-10 में सिर्फ दो ही खिलाड़ी हैं. चौथे स्थान पर यशस्वी जायसवाल और छठे स्थान पर ऋषभ पंत मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2025: फैंस ही नहीं, खिलाड़ी भी हैं RCB के लिए लॉयल, Glenn Maxwell का ताजा बयान सुन चौंक जाएंगे आप
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
विराट की बादशाहत खत्म! 10 साल बाद टॉप-20 से बाहर हुए किंग कोहली, बाबर को भी तगड़ा नुकसान