डीएनए हिंदी: आईसीसी जल्द ही प्लेयर ऑफ द मंथ का ऐलान करने वाली है और भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक निराश करने वाली खबर है. इस बार नॉमिनेटेड खिलाड़ियों में किसी भारतीय का नाम नहीं है. तीन खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है और उनमें से ही एक विजेता चुना जाएगा. पिछले महीने खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन के आधार पर 3 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. खास बात यह है कि इन 3 में से एक बल्लेबाज आईपीएल का भी चैंपियन रह चुका है. 

Jos Buttler Adil Rashid Shaheen Afridi
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के प्रदर्शन के आधार पर 3 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है. वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड की टीम की कप्तानी करने के साथ जॉस बटलर का निजी प्रदर्शन भी शानदार रहा है. उनकी कप्तानी में टीम ने वर्ल्ड कप खिताब भी जीता है और उन्हें इसके लिए नॉमिनेट किया गया है.

बटलर आईपीएल 2022 के ऑरैंज कैप विनर भी रहे हैं. आदिल रशीद ने वर्ल्ड कप में अपनी सटीक गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है और अपनी टीम की जीत में किफायती गेंदबाजी कर बड़ा योगदान दिया है. शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान की पेस सनसनी हैं और वर्ल्ड कप में उनकी धारदार गेंदबाजी ने पाकिस्तान को फाइनल तक पहुंचाया. इन तीनों खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है. 

यह भी पढ़ें: Ind Vs Ban: सीरीज बचाने का आखिरी मौका, फ्री में मैच देखना है तो जान लें डिटेल  

वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली का रहा शानदार प्रदर्शन
वर्ल्ड कप 2022 में कई और खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है. फाइनल मुकाबले में सैम करन और बेन स्टोक्स ने अपनी टीम की जीत की स्क्रिप्ट लिखी थी. पूरे टूर्नामेंट में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बल्ले से धड़ाधड़ रन निकले थे. वर्ल्ड कप में कोहली ने 98.66 की औसत से कुल 296 रन बनाए और टूर्नामेंट में 4 बेहतरीन अर्धशतक भी जड़े. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे. 

यह भी पढ़ें: एडिलेट में वेस्टइंडीज का होगा सूपड़ा साफ या पिंक बॉल टेस्ट में पिच से पलटेगा खेल?  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
icc player of the month jos buttler adil rashid shaheen afridi nominated not virat kohli or surya
Short Title
बड़े अवॉर्ड से चूके विराट और सूर्या, आईपीएल चैंपियन की होगी जीत?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
virat kohli t20 world cup
Caption

virat kohli t20 world cup

Date updated
Date published
Home Title

बड़े अवॉर्ड से चूके विराट और सूर्या, आईपीएल चैंपियन या पाकिस्तानी पेसर के सिर सजेगा ताज?