भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अपना पद छोड़ दिया है. दरअसल, जय शाह पहले ही आईसीसी के नए चैयरमैन घोषित हो चुके हैं, जिसका कार्यभार उन्हें 1 दिसंबर 2024 से संभालना था. हालांकि अब जय शाह ने बतौर आईसीसी अध्यक्ष अपना कार्यभार शुरू कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और ऐसा करने वाले 5वें भारतीय बन गए हैं.
जय शाह ने आईसीसी चैयरमैन का कार्यभार संभाल लिया है और साथ ही बीसीसीआई का पद भी छोड़ दिया है. हालांकि जय शाह ने ग्रेग बार्कले की जगह आईसीसी की इस पद पर बैठे हैं. शाह ने कहा, मैं ग्रेग बार्कले को पिछले चार सालों में उनके नेतृत्व और उस दौरान हासिल हुई सभी उपलब्धियों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. बता दें कि शाह लॉस एंजिलिस 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने से लेकर विमेंस के खेलों के विकास पर अपना ध्यान केंद्रित किया है.
A new chapter of global cricket begins today with Jay Shah starting his tenure as ICC Chair.
— ICC (@ICC) December 1, 2024
Details: https://t.co/y8RKJEvXvl pic.twitter.com/Fse4qrRS7a
ऐसा करने वाले बने 5वें भारतीय
आपको बता दें कि जय शाह ने आईसीसी अध्यक्ष का कार्यभार संभालते ही इतिहास रच दिया है. दरअसल, शाह आईसीसी अध्यक्ष बनने वाले 5वें भारतीय बन गए हैं. इससे पहले चार भारतीय दिग्गजों ने अध्यक्ष का जिम्मा संभाला था और अब जय शाह इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. शाह से पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन, शंशाक मनोहर आईसीसी का अध्यक्ष के पद पर बैठ चुके हैं.
यह भी पढ़ें- IND vs PM XI: एडिलेड टेस्ट से पहले हर्षित राणा चमके, 240 रनों पर सिमटी Prime Ministers XI की पारी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
जय शाह ने शुरू किया ICC अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यभार, ऐसा करने वाले बने 5वें भारतीय