टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कई रिकॉर्ड बने हैं और टूटे हैं. कई मौकों पर टीम जल्द ऑलआउट भी हो जाती है. टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में ऐसे कई मैच है, जो सबसे जल्दी खत्म हो गए हैं. लेकिन आज आपको एक ऐसे टी20आई मैच के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आपके मन में ये सवाल होगा कि ऐसा भी होता है क्या... जी हां, आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफाई ए 2024 राउंड के मुकाबलों में ऐसा देखा गया है, जब एक टीम 10 रनों पर ऑलआउट हो गई और उसके बाद दूसरे टीम ने पहले ओवर में ही टारगेट चेज भी कर दिया. ये टी20आई का सबसे छोटा रन चेज भी है. आइए जानते हैं कि ये मैच किन टीमों के बीच खेला गया और कौनसी टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

इन टीमों के बीच खेला गया मैच

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफाई ए 2024 में गुरुवार 5 सितंबर को मंगोलिया और सिंगापुर के बीच सुबह 7 बजे टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया था. इस मैच में सिंगापुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और उनका ये फैसला सही भी साबित हुआ. जब मंगोलिया बैटिंग करने मैदान पर उतरी तो टीम 10 ओवरों में सिर्फ 10 रन पर ऑलआउट हो गई. सिंगापुर की ओर से काफी घातक गेंदबाजी देखने को मिली. हालांकि मंगोलिया ने टी20आई में एक बार फिर सबसे छोटे टोटल की लिस्ट में दर्ज करवा लिया है. इससे पहले भी टीम काफी छोटे स्कोर पर ऑलआउट हुई थी. 

टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज चेज किया टारगेट

मंगोलिया के खिलाप सिंगापुर ने टी20 इंटकरनेशनल क्रिकेट का सबसे तेज टारगेट तेज कर दिया है. टीम को 20 ओवरों में 11 रनों की जरूरत थी. हालांकि सिंगापुर का पारी की पहली गेंद पर विकेट गिर गया. लेकिन उसके बाद विलियम सिम्पसन ने 2 गेंदों में 6 और राउल शर्मा ने 2 गेंदों में 7 रन बनाए हैं और टीम के महज 5 गेंदों में ही जीत दिलवा दी. हालांकि टी20 आई में सिंगापुर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 

इस भारतीय मूल क्रिकेर काटा कदर

आपको बता दें कि सिंगापुर की ओर से खेल रहे भारतीय मूल के खिलाड़ी हर्ष भारद्वाज ने मंगोलिया के खिलाफ कदर काट दिया है और खूब सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, उन्होंने मुकाबले में अपने 4 ओवरों में 2 मेडल ओवर फेंके और साथ ही 3 रन देकर 6 विकेट भी चटकाए, जिसकी वजह से मंगोलिया सिर्फ 10 रनों पर ढेर हो गई. इसके अलावा अक्षय पुरी ने 4 ओवर में 4 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए हैं. 


यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi से मिले Vinesh Phogat और Bajrang Punia, क्या चुनावी टिकट हो गया पक्का?


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
icc mens t20 world cup asia qualifier a 2024 mgl vs sin singapore chase target on 5 balls against mongolia
Short Title
पहले किया ऑलआउट, फिर एक ओवर में ही चेज किया टारगेट; T20I में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफाई ए 2024
Caption

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफाई ए 2024 

Date updated
Date published
Home Title

पहले किया ऑलआउट, फिर एक ओवर में ही चेज किया टारगेट; इंटरनेशनल क्रिकेट में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

Word Count
481
Author Type
Author