डीएनए हिंदी: श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में अपने वनडे करियर का 45वां शतक जड़ने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) को रैंकिंग (ICC Latest Ranking) में भी फायदा हुआ है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़कर वनडे में शतक के सूखे को खत्म किया और फिर श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ पहले वनडे में भी सैकड़ा जमाया. विराट के अलावा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी फायदा हुआ है उन्होंने भी गुवाहाटी में अर्धशतकीय पारी खेली थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 79 रन की पारी खेलने वाले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पहले स्थान पर बने हुए हैं.
PAK vs NZ 2nd ODI: Naseem Shah और Nawaz ने कीवियों को किया ढेर, फिर भी पाकिस्तान को मिली हार
बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का दबदबा बरकरार है. उनके 891 रेटिंग प्वाइंट्स हैं. दूसरे स्थान पर रासी वान डर डुसन हैं जिनके 766 अंक हैं. विराट कोहली ने दो स्थान की छलांग लगाई है और वह 8वें से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. स्टीव स्मिथ 7वें स्थान पर खिसक गए हैं तो रोहित शर्मा को भी एक स्थान का फायदा हुआ है और वह 715 अंकों के साथ 8वें स्थान पर आ गए हैं.
दसुन शकाना ने लगाई 21 स्थानों की छलांग
शुभमन गिल को भी दो स्थान का फायदा हुआ है और वह 590 प्वाइंट्स के साथ 36वें स्थान पर हैं. श्रीलंका के कप्तान ने 21 स्थान की छलांग लगाई है और वह 506 अंकों के साथ 61वें स्थान पर हैं. टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन 929 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं तो स्टीव स्मिथ 892 अंकों के साथ दूसरे और बाबर आजम 862 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं. गेंदबाजों की रैंकिंग में पैट कमिंस पहले स्थान पर बने हुए हैं.
वनिंदु हसरंगा को फायदा
वनडे में गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा 233 अंकों के साथ 8वें स्थान पर आ गए हैं तो धनंजय डी सिल्वा 10वें स्थान पर पहुंचने में सफल रहे हैं. बांग्लादेश के कप्तान शकिब अल हसन पहले स्थान पर बने हुए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गुवाहाटी में शतक ठोक कोहली ने लगाई छलांग, रोहित को भी फायदा, पढ़ें लेटेस्ट रैंकिंग