डीएनए हिंदी: भारतीय टीम (Team India) 10 जनवरी से अपने वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) मिशन की शुरुआत करने जा रही है. बीसीसीआई की एक मीटिंग में 20 खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार करने के लिए कहा गया है जो वर्ल्डकप 2023 के लिए चयनकर्ताओं की नजर में हैं. सूर्या कुमार यादव (Suryakumar Yadav) की चमक के आगे इस समय किसी भी स्टार की चमक फेल है लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो वर्ल्डकप 2023 से पहले अपना दावा मजबूत कर सकते हैं और सिर्फ वनडे नहीं बल्कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में जगह हासिल कर सकत हैं. चलिए ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्होंने ऐसी झलक दिखाई है जिन्हें आने वाले समय का सुपरस्टार कहा जा रहा है.
राहुल त्रिपाठी
127 घरेलू टी20 और 52 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेलने के बाद 32 साल के राहुल त्रिपाठी को आखिरकार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला. दूसरे टी20 में श्रीलंका के खिलाफ कुछ बेहतरीन शॉट दिखाकर जल्दी आउट होने वाले राहुल ने तीसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और शुरुआत विकेट गिरने के बाद श्रीलंकाई गेंदबाजों पर दबाव बनाकर रखा. उनकी झलक देखकर कहा जा रहा है कि साल 2023 के वो टीम के स्टार खिलाड़ी बन सकते हैं.
शुभमन गिल
शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में शिखर धवन की जगह छिन अपना स्थान पक्का कर लिया है. रोहित शर्मा को भी ये खिलाड़ी पसंद है. गिल ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन साल 2023 उनके लिए खास बन सकता है. वर्ल्डकप 2023 भारत में होना है और गिल को टीम इंडिया के नए सलामी बल्लेबाज के तौर पर देखा जा रहा है.
ईशान किशन
वैसे तो भारतीय टीम में दो साल पहले ही ईशान किशन की एंट्री हो गई थी.अपनी पहली इंटरनेशनल गेंद पर ही दुनिया की नजरे खींचने वाले ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर अपने आने वाले साल को और खास बनाने का संकेत दे दिया था. ईशान को वनडे में शायद कम मौके मिले लेकिन टी20 में उन्हें अजमाया जा सकता है और नए ओपनर के तौर पर भी देखा जा रहा है.
Rohit Sharma के साथ कौन करेगा ओपनिंग और कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11, जानें सभी डिटेल
उमरान मलिक
अपनी रफ्तार से पहले बांग्लादेश में कहर बरपाया और फिर भारतीय पिचों पर भी बल्लेबाजों के होश उड़ाने वाले उमरान मलिक के लिए 2023 सबसे खास होने वाला है. पिछले साल भारतीय टीम में डेब्यू करने वाले उमरान भारत के सनसनी गेंदबाज बनते जा रहे हैं और यही लय और गति कायम रही तो उन्हें टीम का प्रमुख गेंदबाज बनने से कोई नहीं रोक सकता है.
मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जब भारतीय टीम के ज्यादातर गेंदबाज चोटिल हो गए तब मोहम्मद सिराज आगे बढ़े और प्रमुख गेंदबाज की भुमिका निभाते हुए भारत को इतिहास रचने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. अब ये गेंदबाज सल 2023 में अपनी काबिलियत दिखाने के लिए तैयार है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
2023 में ये 5 खिलाड़ी बन सकते हैं टीम इंडिया के नए स्टार, त्रिपाठी सहित उमरान भी लिस्ट में शामिल