डीएनए हिंदी: वर्ल्डकप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा कई वजहों से परेशान हैं. टीम के कई खिलाड़ी फिट नहीं है और जो फिट होकर वापसी कर रहे हैं उन्हें ज्यादा मैच खेलने को नहीं मिलने वाला है. टीम इंडिया को एशिया कप में 5-6 मैच और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इस दौरान टीम की सबसे बड़ी समस्या चौथे नंबर के बल्लेबाज को लेकर चल रही है. श्रेयस अय्यर की चोट ने इस समस्या को और बढ़ा दिया है. जिसके बाद इसी पोजिशन पर कई बल्लेबाजों को आजमाया गया लेकिन अभी अय्यर जितना कोई सफल हुआ नहीं है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर श्रेयस अय्यर मैच फिट नहीं होते तो उनकी जगह कौन खेलेगा. इस समस्या को कम करने के लिए भारतीय टीम को पूर्व कप्तान सौरन गांगुली ने एक नाम सुझाया है. 

ये भी पढ़ें: वापसी करते ही शेर की तरह दहाड़े बुमराह, पहले ही ओवर में आयरलैंड की तोड़ी कमर

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि अगर आईसीसी विश्व कप 2023 में श्रेयस अय्यर उपलब्ध नहीं होते हैं तो भारत को चौथे नंबर पर बायें हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को उतारना चाहिए. श्रेयस कमर की सर्जरी के बाद एनसीए में रिहैबिलिटेशन करा रहे हैं. गांगुली ने कहा, "किसने कहा है कि हमारे पास चौथे नंबर के लिए विकल्प नहीं है. हमारे पास अनेक बल्लेबाज हैं जो इस क्रम पर खेल सकते हैं. मेरी सोच अलग है, मैं अलग ढंग से देखता हूं. यह बेहतरीन टीम है."

उन्होंने कहा, "तिलक वर्मा भी एक विकल्प है चूंकि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज है." वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 क्रिकेट में डेब्यू करके 22 गेंद में 39 रन बनाये और अगले दो मैचों में 51 और नाबाद 49 रन की पारी खेली. गांगुली ने कहा, "तिलक बेहतरीन युवा क्रिकेटर है. उसके पास ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन वह मायने नहीं रखता. मैं यशस्वी जायसवाल को भी शीर्षक्रम में देखना चाहता हूं. उसमें अपार प्रतिभा है और वह बेखौफ होकर खेलता है. यह बेहतरीन टीम है."

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर कैसा महसूस करते हैं टीम इंडिया के खिलाड़ी?

उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण होना चाहिए. उन्होंने कहा, "टीम में अनुभवी और जायसवाल, वर्मा, ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ी होने चाहिए. वे मैदान पर जाकर बेखौफ खेल सकते हैं. राहुल द्रविड़, रोहित और चयनकर्ताओं के पास कई विकल्प हैं. उन्हें बस तलाशकर बेस्ट 11 चुननी है."  तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय तक चोट के कारण बाहर रहने के बाद आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी कर रहे हैं. गांगुली ने कहा," मैने एनसीए में कुछ खिलाड़ियों से बात की है और उनका कहना है कि बुमराह अच्छी फॉर्म में हैं. वह 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं. यह भारतीय क्रिकेट के लिये अच्छी खबर है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
icc cricket world cup 2023 sourav ganguly name tilak verma for number 4 batting position in absence of shreyas
Short Title
श्रेयस नहीं हुए फिट तो कौन होगा चौथे नंबर का बल्लेबाज? सौरव गांगुली ने इस खिलाड़
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
icc cricket world cup 2023 sourav ganguly name tilak verma for number 4 batting position in absence of shreyas
Caption

icc cricket world cup 2023 sourav ganguly name tilak verma for number 4 batting position in absence of shreyas

Date updated
Date published
Home Title

वर्ल्डकप तक श्रेयस नहीं हुए फिट तो कौन होगा चौथे नंबर का बल्लेबाज?

Word Count
507