डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम में तिलक वर्मा को पहली बार वनडे स्क्वॉड में शामिल किया गया है तो जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, प्रसिद्ध कृष्णा और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई. संजू सैमसन को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. उम्मीद है इस 17 या 18 खिलाड़ियों में से ही वर्ल्डकप 2023 के लिए टीम चुनी जाएगी. उससे पहले भारत के कई पूर्व क्रिकेटर्स ने अपनी पसंदीदा टीम चुननी शुरू कर दी है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच संजय बांगर ने वर्ल्डकप 2023 के लिए फवरेट टीम चुनी, जिसमें उन्होंने स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को जगह नहीं दी है.
ये भी पढ़ें: Naseem Shah जैसे भारत के पास भी हैं मैच पलटने वाले स्टार, आखिरी ओवर तक नहीं मानते हार
आपको बता दें कि ठाकुर ने भारत के 10 टेस्ट, 38 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनका सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट और प्रदर्शन वनडे में रहा है. उन्होंने अपने करियर में तीन बार चार विकेट चटकाए हैं. वह टेस्ट में 4 और वनडे में एक अर्धशतक लगा चुके हैं. 38 वनडे में उन्होंने भारत के लिए 58 विकेट हासिल किए हैं. ठाकुर का अकॉनमी रेट 6.17 का रहा है, जबकि 38.38 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने विकेट चटकाए हैं.
शार्दुल और तिलक टीम से बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रहे संजय बांगर ने हार्दिक पंड्या को अपनी टीम में जगह दी है. उन्होंने तिलक वर्मा को भी अपनी वर्ल्डकप की टीम से बाहर रखा है. उन्होंने कहा, "मेरी टीम में स्पेलिस्ट बल्लेबाज रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव होंगे, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, केएल राहुल हैं. स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर्स के लिए मैंने अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया है. टीम में एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या होंगे, जबकि कुलदीप यादव स्पिनर होंगे. चार तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह शामिल हैं.''
आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या ने चोट से वापसी की बाद शानदार प्रदर्शन किया है. उनके प्रदर्शन को देखते हुए मैनेजमेंट ने उन्हें टीम का उपकप्तान भी बना दिया है. बड़ौदा के 30 साल के इस ऑलराउंडर ने भारत के लिए 11 टेस्ट, 77 वनडे और 92 टी20 मैच खेले हैं. बात अगर वनडे की करें तो उन्होंने 40 की स्ट्राइक रेट से 73 विकेट चटकाए हैं और 33 की औसत से 1666 रन बनाए हैं. वनडे में पंड्या के बल्ले से एक भी शतक तो नहीं निकला है लेकिन अब तक वह 10 अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं.
वर्ल्डकप 2023 के लिए संजय बांगर की टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
भारत के स्टार ऑलराउंडर को वर्ल्डकप की टीम से किया बाहर, पूर्व कोच ने चुनी अपनी टीम