डीएनए हिंदी: वनडे वर्ल्डकप से पहले जिस गेंदबाजी लाइनअप की काफी तारीफ हो रही थी, उसकी पोल वॉर्मअप मैचों में ही खुल गई है. मंगलवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वॉर्मअप मैच में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने कै फैसला किया. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने पहले 10 ओवर में पाकिस्तान को कोई सफलता हाथ नहीं लगने दी. पॉवरप्ले में विकेट हासिल करने के लिए जाने जाने वाले शाहीन शाह अफरीदी तो पूरे मैच में विकेट के लिए तरसते रहे. टी20 वर्ल्डकप में शाहीन और नसीम से ज्यादा प्रभावित करने वाले हारिस रऊफ तो जमकर कूटे गए. वर्ल्डकप के मुख्य मैच शुरू होने से पहले पाकिस्तानी गेंदबाजी की ये हालत उनके फैंस के लिए बुरे सपने से कम नहीं है.
ये भी पढ़ें: Asian Games में Parul Chaudhary ने रचा इतिहास, 5000 मीटर रेस में गोल्ड जीतने वाली बनीं पहली भारतीय
रऊफ से पाकिस्तानी फैंस को काफी उम्मीदें होंगी लेकिन जिस तरह से पहले वह पहले नीदरलैंड्स के खिलाफ पिटे और फिर इस मुकाबले में उनका धुनाई हुई, उसके बाद से पाकिस्तान के साथ कप्तान बाबर की भी चिंता बढ़ गई होगी. नीदरलैंड्स जैसी कमजोर टीम के खिलाफ हारिस रऊफ ने 4 ओवर की गेंदबाजी की थी और 9 की औसत से 36 रन लुटाए थे. आज ऑस्ट्रलिया के खिलाफ उन्होंने 9 ओवर की गेंदबाजी की और 97 रन खर्च किए. इस तरह वह वॉर्मअप के दो मैचों में 13 ओवर फेंकने के बाद 113 रन लुटा चुके हैं.
शाहीन और हसन अली रहे किफायती
हालांकि पाकिस्तान के मुख्य तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह की जगह वर्ल्डकप की टीम में शामिल होने वाले हसन अली काफी किफायती रहे. शाहीन ने 6 ओवर में सिर्फ 25 रन दिए हालांकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिली, तो हसन अली ने 6 ओवर में सिर्फ 23 रन दिए. हारिस रऊफ और मोहम्मद जुनियर दो सबसे महंगे गेंदबाज रहे और दोनों को एक एक सफलता मिली. उसामा मीर ने 5 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.
5 बल्लेबाजों ने खिलाफ फोर्टी+ की पारी
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में अच्छी शुरुआत की और वार्नर ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की. दोनों एक के बाद एक आउट हुए तो मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को 150 के पार पहुंचाया. 2 रन के अंतराल में ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट और गिरे और लाबुशेन के साथ स्मिथ भी पवेलियन लौट गए. एलेक्स कैरी भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 15 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद ग्लैन मैक्सवेल, जोश इंगलिस और कैमरून ग्रीन ने शानदार पारियां खेली और ऑस्ट्रेलिया को 350 के पार पहुंचाया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारत आते ही पाकिस्तानी गेंदबाजों की बिगड़ी लाइन लेंथ, रऊफ ने लुटाए 133 रन