आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है, जिसके लिए पीसीबी अपनी तैयारियों में जुट गई है. हालांकि अब तक टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन पाकिस्तान की मुश्किलें काफी बढ़ती हुई नजर आ रही है, क्योंकि बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से साफ मना कर दिया है. वहीं अब आईसीसी ने भारत और पाकिस्तान मसले पर एक मीटिंग करने का फैसला लिया है, जहां दोनों देशों के मसले पर हल निकाला जाएगा.
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने शुक्रवार 29 नवंबर को बोर्ड मीटिंग रखी है. इस मीटिंग में भारत और पाकिस्तान मसले पर हल निकाला जाएगा और टूर्नामेंट के शेड्यूल पर बात होगी. इस टूर्नामेंट की शुरुआत अगले साल 2025 फरवरी में होनी है. लेकिन अभी तक अधिकारिक शेड्यून का ऐलान होना बाकी है.
पाकिस्तान से छिन सकती है मेजबानी
बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने का जिम्मा भारतीय सरकार के ऊपर छोड़ा था. लेकिन भारतीय सरकार ने पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है. हालांकि पाकिस्तान अड़ा हुआ है कि वो टूर्नामेंट की मेजबानी हर हाल में करना चहता है. अगर आईसीसी मीटिंग पर हाईब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट होने का फैसला लिया गया, तो रिपोर्ट के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी साउथ अफ्रीका या भारत के पास जा सकती है.
आखिरी बार 2008 में किया था पाकिस्तान का दौरा
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने आखिरी बार 16 साल पहले साल 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था. उसके बाद से दोनों देशों की सरकार के बीच रिश्ते ठीक नहीं है, जिसकी वजह से टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करती है और उसके बाद धीरे-धीरे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज होना भी बंद हो गई. अब भारत और पाकिस्तान सिर्फ आईसीसी या एसीसी इवेंट में ही भिड़ते हैं. हालांकि पिछले साल 2023 में पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड के लिए भारत का दौरा किया था.
यह भी पढ़ें- सैम अयूब ने जड़ा तूफानी शतक, 10 विकेट से जीता दूसरा वनडे; सीरीज में 1-1 से की बराबरी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Champions Trophy को लेकर ICC निकालेगा हल? भारत-पाकिस्तान मसले पर जल्द बैठेगी मीटिंग