इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने विमेंस आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट का आगाज अगले महीने 3 अक्टूबर से यूएई में होना है. हालांकि पहले इस टूर्नामेंट की मेजबानी बांग्लादेश के हाथों में थी, लेकिन देश में तख्तापलट के बाद आईसीसी ने इसकी मेजबानी यूएई में शिफ्ट कर दी. हालांकि अब आईसीसी ने ऐतिहासिक ऐलान किया है, जिसके बाद पुरुष और महिला क्रिकेटर्स के बीच समान प्राइज मनी कर दी गई है. ऐसे में इस बार चैंपियन टीम पर पैसों की बरसात होगी.
विमेंस आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आईसीसी ने ऐतिहासिक फैसला लिया है. अब पुरुष और महिला क्रिकेट को बराबर कर दिया है. आईसीसी इवेंट में पुरुष को काफी तगड़ी इनाम राशि दी जाती है और अब आईसीसी के इस फैसले से महिला क्रिकेटर्स को भी उतनी ही इनामी राशि देने का घोषणा की है. इसके अलावा रनर-अप, सेमीफाइनलिस्ट टीमों के अलावा ग्रुप स्टेज पर खत्म करने वाली टीमें को भी खूब पैसा मिलेगा.
The stakes just got higher 🚀
— ICC (@ICC) September 17, 2024
Biggest-ever prize money pool announced for ICC Women’s #T20WorldCup 2024 👇https://t.co/CSuMLPjbwV
आईसीसी ने बढ़ाई 134% प्राइज मनी
आईसीसी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की प्राइज मनी में इजाफा किया है. इस बार कुल $7,958,080 प्राइज मनी मिलेगी. हालांकि विजेता टीम को 2.34 मिलियन डॉलर यानी 20 करोड़ रुपये मिलेगी. वर्ल्ड कप 2024 में पुरुष को भी इतनी ही इनामी राशि मिली थी. इसके अलावा आईसीसी ने पिछले महिला वर्ल्ड कप 2023 की तुलना में प्राइज मनी को करीब 134 प्रतिशत बढ़ा दी है. पिछली बार विजेता टीम को 8 करोड़ रुपये मिले थे.
रनर-अप से लेकर सेमीफाइनलिस्ट टीमों को मिलेंगे इतने रुपये
आपको बता दें कि आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विजेता टीम के अलावा रनर-अप और सेमीफाइनलिस्ट टीम पर भी पैसों की बरसात होगी. रनर-अप टीम को 1,170,000 डॉलर मिलेंगे. वहीं सेमीफाइनलिस्ट टीमों को 675,000 डॉलर मिलेंगे. जबकि ग्रुप स्टेज टीमों को 31,154 डॉलर रुपये मिलेंगे. पिछले वर्ल्ड कप के हिसाब से रनर-अप और सेमीफाइनलिस्ट टीमों को भी दोगुना प्राइज मनी मिलने वाली है.
यह भी पढ़ें- Rohit Sharma PC: रोहित शर्मा की बांग्लादेश सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानिए क्या बोले कप्तान
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ICC नहीं करेगी अब पुरुष और महिला क्रिकेट में इस बात का अंतर, पढ़ें क्या है ऐतिहासिक फैसला