डीएनए हिंदी: अफगानिस्तान के युवा ओपनर इब्राहिम जदरान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े में लाजवाब शतकीय पारी खेली. उन्होंने 143 गेंदों में 129 रन बनाए. जिसमें 8 चौके और तीन छक्के शामिल थे. जदरान वर्ल्डकप में शतक ठोकने वाले पहले अफगानी बल्लेबाज बने. 21 वर्षीय जदरान ने ऐतिहासिक शतक लगाने के बाद बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से मिले इनपुट से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टिककर खेलने में मदद मिली. जदरान वर्ल्डकप में शतक लगाने वाले चौथे युवा बल्लेबाज भी बने. इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को पीछे छोड़ा.
यह भी पढ़ें: राशिद खान ने तोड़ा मिचेल स्टार्क का घमंड, मारे इतने छक्के कि बन गया बड़ा रिकॉर्ड
सचिन ने अफगानी खिलाड़ियों को दिया था गुरु मंत्र
मैच से एक दिन पहले सोमवार को सचिन ने अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के साथ काफी समय बिताया था. उन्होंने अफगानी खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट पर लंबी बातचीत की थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक मारने के बाद जदरान ने कहा, "सचिन तेंदुलकर के साथ मेरी अच्छी बातचीत हुई. उन्होंने अपना अनुभव साझा किया. मैंने मैच से पहले कहा था कि मैं सचिन तेंदुलकर की तरह बल्लेबाजी करूंगा. उनसे बात करके मुझे बहुत साहस और आत्मविश्वास मिला."
जदरान ने पहले ही शतक की कर दी थी भविष्यवाणी
अगानिस्तान के लिए पारी की शुरुआत करने वाले जदरान पाकिस्तान के खिलाफ शतक से चूक गए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक ठोक उन्होंने इसमें सुधार कर लिया. उन्होंने कहा, "वर्ल्डकप में अफगानिस्तान के लिए पहला शतक लगाकर अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैंने इस टूर्नामेंट के लिए कड़ी मेहनत की है. पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने से चूक गया था, लेकिन आज शतक लगाने में सफल रहा. मैं कोचिंग स्टाफ से बात कर रहा था और मैंने उनसे कहा था कि मुझे लगता है, मैं अगले तीन मैचों में शतक लगाऊंगा."
जदरान के शतक की मदद से अफगानिस्तान ने खड़ा किया 291 का स्कोर
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगानी टीम ने सधी हुई शुरुआत की. रहमानउल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जदरान ने 38 रन की साझेदारी की. गुरबाज के आउट होने के बाद जदरान ने एक छोर संभाले रखा और 121 गेंदों में शतक ठोका. इसके बाद जदरान ने आतिशी बल्लेाजी करनी शुरू कर दी. दूसरे छोर से उन्हें राशिद के रूप में तगड़ा साथी मिला. राशिद और जदरान के शानदार फिनिश से अफगानिस्तान ने आखिरी 10 ओवरों में 96 रन बटोरे. जिसकी मदद से उन्होंने 291 रन का स्कोर खड़ा किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सचिन से गुरु मंत्र लेकर उन्हीं का रिकॉर्ड तोड़ा, जानिए शतक ठोकने के बाद इब्राहिम जदरान ने क्या कहा