डीएनए हिंदी: टी20 वर्ल्डकप 2022 (T20 World Cup) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला खेला गया. उस मैच में भारतीय टीम हार के कगार पर खड़ी थी. आखिरी 18 गेंदों में जीत के लिए टीम को 48 रन की जररूत थी. विराट कोहली (Virat Kohli) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) क्रीज पर थे और पूरी दुनिया की निगाहें विराट कोहली पर थीं. उस मैच में किंग कोहली ने ऐसी पारी खेली कि पाकिस्तान की रूह कांप गई. आज भी पाकिस्तान का कोई भी क्रिकेट फैन शायद ही उस पारी को भूला होगा. खुद विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इस अब तक की बेस्ट पारी करार दी. पाकिस्तान में विराट चर्चा का विषय बन चुके हैं और कुछ लोग मीडिया में आने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल भी करने लगे हैं. 

T20 World Cup से पहले टीम इंडिया के पास खिताब जीतने का मौका, फाइनल में साउथ अफ्रीका से मुकाबला

पाकिस्तान के प्रैंक करने वाले नादिर खान ने हाल में 2015 वर्ल्डकप खिलाड़ी सोहेल खान का इंटरव्यू किया. एडिलेड में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 76 रन से धूल चटाई थी. इस मुकाबले में विराट कोहील ने 107 रन की पारी खेली थी और उन्हें सोहेल खान ने आउट किया था. सोहेल खान ने उस मैच में 5 विकेट झटके थे. साल 2015 वर्ल्ड कप में हुए भारत पाकिस्तान मुकाबले के एक किस्से को याद करते हुए सोहेन खान ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ अपनी कहासुनी की कहानी सुनाई. 

भारत ने पाकिस्तान को चटाई थी धूल

सोहेल खान ने इस इंटरव्यू में कहा कि उसने (विराट कोहली) मुझसे कहा तुम्हें आए हुए जुम्मा-जुम्मा आठ दिन हुए हैं और आप मीडिया पर इतनी बात करते हो.' सोहेल खान के बयान की ये  वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बयान पर विराट कोहली का क्या रिएक्शन आता है. वैसे सोशल मीडिया पर सोहेल खान को ट्रोल करना शुरू कर दिया गया है लेकिन अभी तक किसी क्रिकेटर ने इस मुद्दे पर नहीं बोला है. उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन बनाए थे और जवाब में पाकिस्तान की टीम 224 पर ढेर हो गई थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
i told virat kohli when you were playing under 19 i was in test cricket team says pakistani bowler sohail khan
Short Title
'बेटा जब तू अंडर 19 खेलता था तब तेरा बाप टेस्ट क्रिकेटर था', Virat Kohli के लिए
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
i told virat kohli when you were playing under 19 i was in test cricket team says pakistani bowler sohail khan
Caption

i told virat kohli when you were playing under 19 i was in test cricket team says pakistani bowler sohail khan

Date updated
Date published
Home Title

'बेटा जब तू U19 खेल रहा था तेरा बाप टेस्ट क्रिकेटर था', Virat Kohli पर पाकिस्तानी खिलाड़ी का बेतुका बयान