डीएनए हिंदी: विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर में होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले में उतरने के लिए कमर कस चुके हैं. 14 महीने बाद वह भारत के लिए कोई टी20 खेलेंगे. मैच की पूर्व संध्या पर उन्होंने बीसीसीआई से बातचीत के दौरान सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच के साथ बातचीत का दिलचस्प किस्सा सुनाया है. कोहली ने बताया है कि 24 ग्रैंडस्लैम जीत चुके जोकोविच के साथ उनकी मैसेज के जरिए बातचीत होती है. दोनों एक-दूसरे की उपलब्धियों पर बधाई देते हैं.
बता दें कि जोकोविच ने हाल ही में विराट कोहली की जमकर तारीफ की थी. उनके बयान पर कोहली का रिएक्शन वीडियो सामने आया है जिसे बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है.
कोहली ने जोकोविच के साथ बातचीत का सुनाया दिलचस्प किस्सा
कोहली ने बीसीसीआई से बातचीत में कहा, मेरी नोवाक जोकोविच के साथ डायरेक्ट बातचीत हुई थी. एक बार जब मैं उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल देख रहा था तो मैंने उनको मैसेज करने का सोचा. मैं उन्हें बस हैलो कहना चाहता था. जब मैंने मैसेज बटन दबाया तो देखा कि उन्होंने पहले से ही मुझे मैसेज किया हुआ है. मैं अपने मैसेज कभी खुद नहीं खोलता. जब मैंने पहली बार अपने मैसेज खोले तो देखा कि उन्होंने मुझे मैसेज किया हुआ है. तब मैंने पहले सोचा कि कहीं ये फेक अकाउंट तो नहीं. जब मैंने चेक किया तो वह उन्हीं का अकाउंट था. उसके बाद हमारी बातचीत शुरू हुई. हम समय-समय पर मैसेज भेजते रहते हैं."
50वें वनडे शतक पर जोकोविच ने भेजा स्पेशल मैसेज
कोहली ने आगे बताया कि जब उन्होंने 50वां वनडे शतक जड़ा तो जोकोविच ने उन्हें स्पेशल मैसेज भेजा था. उन्होंने कहा, "जब मैंने अपना 50वां शतक बनाया, तो मुझे लगता है कि उन्होंने शायद स्टोरी लगाई थी. उन्होंने मुझे एक स्पेशल मैसेज भी भेजा. लिहाजा आपसी प्रशंसा और सम्मान रहा है. बड़े स्तर पर खेल रहे ग्लोबल एथलीट्स के साथ जुड़कर अच्छा लगता है. मुझे लगता है कि इससे अगली पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी." कोहली ने जोकोविच को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के लिए जोकोविच को शुभमकानाएं भी दी है.
जोकोविच ने की थी कोहली की प्रशंसा
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 से पहले जोकोविच ने सोनी स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि वह और कोहली पिछले कुछ सालों से मैसेज के जरिए थोड़ी बहुत बातचीत करते हैं. बता दें कि टेनिस और क्रिकेट के ये दोनों सुपरस्टार आज तक एक-दूसरे से नहीं मिल पाए हैं. जोकोविच ने कहा, उन्हें मेरे बारे में अच्छी बातें बोलते हुए सुनना बेहद सौभाग्य और सम्मान की बात है. मैं उनकी उपलब्धियों और उनके शानदार करियर की प्रशंसा करता हूं."
यह भी पढ़ें: आईपीएल के पहले सुपरस्टार ने लिया संन्यास, 23 साल के करियर पर लगाया विराम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कोहली और जोकोविच के बीच ऐसे शुरू हुई थी बातचीत, किंग कोहली ने सुनाया दिलचस्प किस्सा