IPL 2025 यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 18 वें सीजन का धामकेदार आगाज 22 मार्च को हो चुका है. 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन में केकेआर और आरसीबी के बीच धमाकेदार मुकाबला हुआ. इस मैच में केकेआर को पछाड़कर आरसीबी ने सीजन का पहला मुकाबला जीत लिया है. लेकिन इस सीजन के पहले मैच में ही एक कॉन्ट्रोवर्सी निकल सामने आ गई है. दरअसल पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता टीम के ऑपनर बल्लेबाज सुनील नारेन के बल्ला स्टंप पर लग गया था, लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया.
8 वें ओवर की चौथी गेंद
RCB कप्तान रजत पाटीदार, विराट कोहली समेत सभी प्लेयर और फैंस हैरान थे कि बल्लेबाज को आउट क्यों नहीं दिया गया. लेकिन ऐसा हुआ क्यों, हिट विकेट को लेकर नियम क्या है आइए जानते हैं. आमतौर पर अगर बल्ला खेलते समय स्टंप पर या शरीर का कोई अंग स्टंप पर लग जाता है तो खिलाड़ी को आउट दिया जाता हैं. लेकिन कल केकेआर की पारी में 8वें ओवर की चौथी गेंद में ऐसा नहीं हुआ. ये खेलने के दौरान उनका बल्ला काफी पीछे चला गया और स्टंप पर लग गया. ऐसे में बल्लेबाज को आउट देना चाहिए था, लेकिन यहां पर दूसरा नियम लागू हुआ.
यह भी पढ़ें- Highlights: आरसीबी ने लिया 18 साल पुराना बदला, आईपीएल 2025 में जीत से किया आगाज
क्या है नियम?
दरअसल, जब सुनील नरेन का बल्ला स्टंप्स से टकराया तो उससे ठीक पहले स्क्वायर लेग अंपायर ने गेंद को वाइड करार दे दिया था। इस तरह गेंद उसी समय डेड हो गई. आईपीएल की प्लेइंग कंडीशन्स भी यही कहती हैं कि अगर गेंद डेड है तो फिर स्टंप्स से शरीर लगे या बल्ला हिट विकेट बल्लेबाज को नहीं दिया जाएगा. अंत में अंपायर का फैसला ही मान्य होता है. दूसरी तरफ कई विराट समेत पाटीदार ने भी अपील की लेकिन वह गेंद डेड हो चुकी थी. इसलिए सुनील नरेन को आउट नहीं दिया गया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

hit wicket controversy
IPL 2025: Hit wicket होने पर OUT क्यों नहीं हुए सुनील नारायण, क्या बन गया है कोई नया नियम