भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन ने एक प्राइवेट कॉलेज में हिंदी भाषा को लेकर ऐसा बनाया दे दिया है. जिसपर सोशल मीडिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अश्विन ने ये बयान कॉलेज के ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान दिया. हाल ही में अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था.

जिसकी वजह से पब्लिक इंवेट में जाने के लिए काफी समय मिल रहा है. अश्विन सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते है. मगर इस बार उनके बयान पर विवाद खड़ा होना तय माना जा रहा है. 

हिंदी भाषा को लेकर क्या बोले अश्विन 

रविचंद्रन अश्विन ने ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान छात्रों से पूछा कि आप किस भाषा में बात करना चाहेंगे. उन्होंने छात्रों से पूछा कि इंग्लिश में कितने छात्र मुझे सुनना चाहेंगे. इसपर काफी संख्या में छात्रों की प्रतिक्रिया आई.

 

फिर अश्विन ने छात्रों से पूछा तमिल में कौन सुनना चाहेंगे. इतना बोलते ही पूरे हॉल में तगड़ा शोर होने लगा. वही आखिरी में अश्विन ने हिंदी पर भी यहीं बोला मगर छात्रों एकदम चुप हो गए. जिसपर अश्विन ने कहा हिंदी भारत की राष्ट्र भाषा नहीं राजभाषा है. 

अश्विन के इस बयान पर सोशल मीडिया पर बवाल सा मच गया. कई फैंस अश्विन के बयान का समर्थन कर रहे है. तो वही बहुत से फैंस अश्विन के हिंदी भाषा पर दिया बयान की आलोचन कर रहे हैं. 

अचानक लिया था इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास 

भारत के दिग्गज स्पिन  गेंदबाज ने रविचंद्नन अश्विन ने बॉर्डर - गावस्कर सीरीज के तीसरे मैच के बाद ही अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. जिसपर पूरी क्रिकेट जगत हैरान हो गई थी. 

अश्विन भारत के लिए 106 टेस्ट,116 वनडे और 65 टी20 मैच खेला. इन सारे मैचों में मिलकर उन्होंने 765 विकेट और बल्ले से 4394 रन भी बनाए है. 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Hindi is not the national language of India: R Ashwin gave big statement in private college
Short Title
हिंदी भाषा पर रविचंद्रन अश्विन ने दिया ऐसा बयान, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ravichandran Ashwin
Date updated
Date published
Home Title

Ravichandran Ashwin: हिंदी भाषा पर रविचंद्रन अश्विन ने दिया ऐसा बयान, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल 

Word Count
352
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज रविंचद्रन अश्विन ने तमिलनाडू के निजी कॉलेज में हिंदी भाषा को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. जिसपर सोशल मीडिया पर फैंस खूब बवाल कट रहे हैं.