भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपनी खराब फॉर्म की वजह घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी 2024-25 खेलने गए थे. लेकिन वहां भी उनके हाथ निराशा ही लगी है. दिल्ली और रेलवे के बीच मुकाबले में विराट सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. रेलवे के स्टार गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने विराट को क्लीन बोल्ड आउट कर दिया, जो अभी तक चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि दिल्ली ने एक से मैच को अपने नाम कर लिया, लेकिन विराट का विकेट फैंस के दिमाग से नहीं उतर रहा है. इस बीच विकेट लेने वाले हिमांशु ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है, जिसके बाद सभी फैंस काफी हैरान रह गए हैं. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है. 

बस ड्राइवर ने विकेट के लिए दी टिप-हिमांशु

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान हिमांशु ने कहा, "दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले ही चर्चा शुरू हो गई थी कि विराट कोहली और ऋषभ पंत खेलने वाले हैं. लेकिन बाद में पता चला कि पंत नहीं खेलेंगे और विराट खेलेंगे और ये मैच लाइव स्ट्रीम भी होगा. हमारी टीम के सभी प्लेयर्स ने कहा था कि मुझे विराट का विकेट लेने चाहिए." 

उन्होंने आगे कहा, "बस ड्राइवर ने मुझसे कहा था कि विराट कोहली को चौथे-पांचवें स्टंप के बाहर गेंद करना, तो वो आउट हो जाएंगे. मुझे खुद पर भरोसा था. मैंने अपनी ताकत पर ध्यान दिया और फिर मुझे सफलता मिली."

हिमांशु ने सुनाई अपनी स्ट्रगल स्टोरी

हिमांशु ने अपने संघर्ष को याद करते हुए कहा, "ये सफर इतना आसान नहीं रहा है. जब मैं पहली बार दिल्ली आया था, तो बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. लेकिन मैंने कभी भी हार नहीं मानी. मेरे परिवार ने मेरा हमेशा साथ दिया है और वो मेरे खराब प्रदर्शन के बाद भी साथ खड़े रहें. बता दें कि हिमांशु करीब 15 साल तक किराए के मकान में रहे हैं."

यह भी पढ़ें- विराट -रोहित के बाद अब '360' की होगी रणजी में एंट्री, सूर्यकुमार इस टीम के लिए खेलते हुए आएंगे नजर

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Himanshu Sangwan reveals virat kohli dismissals story in ranji trophy 2024-25 in delhi vs railways match know what he said
Short Title
बस ड्राइवर को भी पता है Kohli की कमजोरी, इस फॉर्मूले से हिमांशु ने किया था आउट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
virat kohli-himanshu sangwan
Caption

virat kohli-himanshu sangwan

Date updated
Date published
Home Title

बस ड्राइवर को भी पता है Virat Kohli की कमजोरी, इस फॉर्मूले से हिमांशु सांगवान ने उड़ाई थी गिल्लियां; अब किया खुलासा
 

Word Count
364
Author Type
Author
SNIPS Summary
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली का विकेट लेने के बाद हिमांशु सांगवान ने हैरान करने वाला खुलासा किया है. यहां जानिए उन्होंने क्या कहा है.