डीएनए हिंदी: इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) ने आज वो करिश्मा करके दिखाया है जो कि इतिहास में दर्ज हो गया है. इंग्लैंड ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी की है. उसने शुक्रवार (17 जून) को एम्स्टेल्विन में 50 ओवर में चार विकेट 498 रन बनाए है. यह वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है.  इंग्लैंड ने अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है. उसने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 में नॉटिंघम में छह विकेट पर 481 रन बनाए थे. 

तीन बल्लेबाजों के शतक

इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले में तीन बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली है. सबसे पहले सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट ने 93 गेंदों पर 122 रनों की पारी खेली. डेविड मलान ने 109 गेंदों पर 125 रन बनाए. मलान और सॉल्ट के बीच दूसरे विकेट के लिए 222 रनों की साझेदारी हुई. 

आईपीएल 2022 के ऑरेंज कैप जोस बटलर (Jos Buttler) ने 46 गेंदों पर शतक जड़ दिया. बटलर 70 गेंदों पर 14 छक्के और 7 चौकों की मदद से 162 रन बनाकर नाबाद रहे. 

Ind Vs SA: आज जीते तो बराबर हारे तो बाहर, पंत आर्मी के लिए करो या मरो मुकाबला     

अभी तक नहीं बना था इतना स्कोर 

वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के अलावा वनडे में कोई और टीम 450+ का स्कोर नहीं बना पाई है. 2018 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम में 6 विकेट पर 481 रन बनाए थे. वनडे का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर भी इंग्लैंड के नाम ही है. 2016 में इंग्लिश टीम ने नॉटिंघम में ही पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट पर 444 रन बनाए थे और आज इंग्लैंड ने अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

SA ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारत के सामने होगी मुश्किल चुनौती

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Highest ODI Score: This team made the biggest score in ODI history it is impossible to break the record
Short Title
इस टीम ने बनाया वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, रिकॉर्ड तोड़ना है असंभव
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Highest ODI Score: This team made the biggest score in ODI history it is impossible to break the record
Date updated
Date published
Home Title

इस टीम ने बनाया ODI इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, रिकॉर्ड तोड़ना है असंभव!