डीएनए हिंदी: वो साल 2019 का था और भारत दौरे पर बांग्लादेश की टीम आई थी. सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला नागपुर में खेला गया. 10 नवंबर 2019 को खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 174 रन बनाए. सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत हासिल की लेकिन जो कारनामा दीपक (Deepak Chahar) ने किया वह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया.
अगर IND vs PAK के बीच हुआ फाइनल तो क्या होगी बाबर आजम की स्ट्रैटजी? पाक कैप्टन ने दिया जवाब
T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक विकेट लेने वाले दीपक चाहर पहले भारतीय गेंदबाज हैं. 175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर में ही लिटन दास को चाहर ने पवेलियन की राह दिखा दी. इसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने सौम्य सरकार को आउट कर दूसरी सफलता दिला दी. 130 पर 7 विकेट गंवाने वाली बांग्लादेश मैच तो हार चुकी थी लेकिन आखिरी उम्मीद बची हुई थी.
सिर्फ 7 रन देकर हासिल किए 6 विकेट
इसके बाद दीपक चाहर ने अपने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर शफिउल इस्लाम को आउट किया अपने चौथे ओवर की पहली गेंद पर मुश्तफिजुर रहमान और दूसरी गेंद पर अनिमुल इस्लाम को आउट कर इतिहास रच दिया. ऐसा करने वाले वह भारतीय क्रिकेट इतिहास के पहले गेंदबाज बन गए. इस मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और 3.2 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. इस मैच में भारत ने 30 रन से जीत हासिल की.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आज का दिन है बेहद खास! 7 रन देकर भारतीय गेंदबाज ने उड़ाए थे 6 विकेट, ले ली थी हैट्रिक