डीएनए हिंदी: मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां इस वक्त बांग्ला फिल्मों में बिजी हैं. वह एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने के लिए मेहनत कर रही हैं. अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने एक बार फिर शमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हसीन जहां ने कहा कि क्रिकेटर अपनी बेटी का ख्याल नहीं रखते हैं. यहां तक कि इतने सालों में उन्होंने कोई अच्छा गिफ्ट भी बेटी को नहीं दिया है. ईद पर भी अपनी बेटी के लिए तोहफा नहीं भेजते हैं. 

'बेटी का ख्याल नहीं रखते हैं शमी' 
हसीन जहां ने एक बांग्ला चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि शमी ने अलग होने के बाद से अपनी बेटी का कभी ख्याल नहीं रखा है. ईद पर भी कोई अच्छा गिफ्ट नहीं भेजा था. पिछले महीने बेटी का बर्थडे था तो मैंने उसे कहा कि डैडी को मैसेज करो कि तुम्हें गिफ्ट भेजें. 

हसीन जहां ने कहा, 'शमी ने जो कपड़े भेजे थे वो फुटपाथ से उठाकर लिए गए थे. 50-100 रुपये से ज्यादा उनकी कीमत नहीं थी. मैं अपने घर में काम करने वाली मेड को भी उससे अच्छे कपड़े देती हूं. बर्थडे पर बेटी के लिए जो कपड़े दिए थे वो साइज में भी छोटे थे. करोड़ों कमाता है लेकिन अपनी बेटी का भी ख्याल नहीं रखता है'

यह भी पढ़ें: 'छोटू भैया' कमेंट के जवाब में ऋषभ पंत ने दिया बड़प्पन वाला जवाब, जानें क्या कहा उर्वशी रौतेला को 

शमी पर पैसे से वकील खरीदने का लगाया आरोप 
हसीन जहां ने यह भी कहा कि शमी ने पैसे देकर उनके वकील को खरीद लिया है. उन्होंने कहा, 'मेरी बेटी स्कूल जाती है, डांस क्लास जाती है. अब वह बड़ी हो रही है हमेशा पूछती है कि सब बच्चों के पापा आते हैं, मेरे पापा क्यों नहीं आते हैं. मुझे समझ नहीं आता है कि मैं क्या जवाब दूं. उसके डैडी मैसेज का रिप्लाई नहीं करते हैं, कभी कॉल नहीं करते हैं.'

हालांकि हसीन जहां ने यह भी कहा कि भारत का संविधान बहुत अच्छा है और यहां का कानून औरतों की हिफाजत करता है. कभी-कभी न्याय मिलने में देर हो जाती है लेकिन मैं कोशिश करती रहूंगी कि मुझे इंसाफ मिल सके. हसीन जहां ने अपने ट्विटर की कवर फोटो पर भी न्याय के लिए संघर्ष करूंगी वाली तस्वीर लगा रखी है.

यह भी पढ़ें:  हार्दिक पंड्या की वाइफ नताशा ने शेयर कीं पूल पिक्स, देखकर आप भी कहेंगे सुपरहॉट 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
hasin jahan allegation on mohammed shami Says he gifts my daughter 100 rs dress on birthday
Short Title
शमी की पत्नी का सनसनीखेज आरोप, 'करोड़ों कमाता है, बेटी को दी 100 रुपये की ड्रेस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shami Wife Allegations
Caption

Shami Wife Allegations 

Date updated
Date published
Home Title

शमी की पत्नी का सनसनीखेज आरोप, 'करोड़ों कमाता है लेकिन बेटी को दी 100 रुपये की ड्रेस'