डीएनए हिंदी: लीजेड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स (Legends League Cricket Masters) अपने अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच रहा है. गुरुवार को वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) ने एशिया लायंस (Asia Lions) को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. अब एशिया लायंस और इंडिया महाराजा (India Maharaja) की टीम एलिमिनेटर मुकाबले में एक दूसरे का सामना करेगी. जीतने वाली टीम 20 मार्च को खिताबी मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स का सामना करेगी. दोहा में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हाशिम अमला (Hashim Amla) और जैक्स कालिस (Jacques Kallis) के अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 150 रन बनाए. 151 रन के जवाब में एशिया लायंस की टीम सिर्फ 130 रन बना सकी. इस तरह वर्ल्ड जायंट्स ने 20 रन से मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बना ली. 

यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: बिना सब्सक्रिप्शन के भी मैच का ले सकते हैं लुत्फ, कब-कहां जैसे सारे सवालों के जवाब जानें यहां

एशिया लायंस के कप्तान शाहिद अफरीदी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वर्ल्ड जायंट्स की ओर से हाशिम अमला और क्रिस गेल ने पारी की शुरुआत की. गेल सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद वाटसन भी 11 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए. जैक्स कालिस ने अमला के साथ मिलकर पारी संभाली और टीम के लिए शतकीय साझेदारी की. दोनों ने अपने अपने अर्धशतक पूरे किए. इन दोनों दिग्गजों की शानदार पारियों की बदौलत वर्ल्ड जायंट्स ने 150 रन बनाए. हाशिल अमला ने 59 गेंदों में 68 रन की पारी खेली तो जैक्स कालिस 43 गेंदों में 56 रन बनाकर नाबाद रहे. 

151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एशिया लांयस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उपुल थरंगा सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. तिलकरत्ने दिलशन ने थिसारा परेरा के साथ मिलकर टीम को 50 के पार पहुंचाया. इसके बाद दोनों खिलाड़ी जल्दी जल्दी आउट हो गए. इसके बाद मोहम्मज हाफीज ने 13 और शाहिद अफरीदी ने 26 रन के पारी खेली. दोनों ने अलाला और कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका और पूरी टीम 130 पर ही ढेर हो गई. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
hashim amla jacques kallis fifty helps world giants beat asia lions to qualify for llc masters final
Short Title
हाशिम अमला और जैक्स कालिस ने की गेंदबाजों की जमकर धुनाई, वर्ल्ड जायंट्स ने एशिया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
hashil amla jacques kallis fifty helps world giants beat asia lions to qualify for llc masters final
Caption

hashil amla jacques kallis fifty helps world giants beat asia lions to qualify for llc masters final 

Date updated
Date published
Home Title

हाशिम अमला और जैक्स कालिस ने की गेंदबाजों की जमकर धुनाई, फाइनल में वर्ल्ड जायंट्स