डीएनए हिदी: वर्ल्ड कप 2023 से पहले जहां टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस बीच शुक्रवार को ही पाकिस्तान ने अपनी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान के स्क्वॉड में लंबे समय बाद वापसी कर रहा एक खिलाड़ी प्रैक्टिस करने के बजाए गाना गाने में मस्त हैं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हसन अली ने इतना बेसुरा गाना गाया है कि उसे सुनकर किसी के कानों से धुआं निकल सकता है.
दरअसल, हसन अली ने पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप 2023 का एक स्पेशल थीम सॉन्ग गाया है. इसका टाइटल दिल दिल पाकिस्तान है. इस गाने के लिरिक्स में वो अपने मुल्क की तारीफ कर रहे हैं. पाकिस्तान की तारीफ से इतर देखें तो हसन अली ने इतना बेसुरा गाना गाया है कि जिसे सुनकर लोग हैरान रह गए हैं.
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे आज, पिच रिपोर्ट से जानें कौन पड़ेगा किस पर भारी
हसन अली के गाने पर लोगोंं ने दिए मजेदार रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक यूजर ने कमेंट किया और लिखा कि ये गाना वर्ल्ड का बेस्ट सॉन्ग है, जिसे म्यूट करके ही सुनना चाहिए. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि गाना अच्छा गाते हों लेकिन मुंह बंद रखा करो. इतना ही नहीं, एक यूजर ने तो यह तक कह दिया कि हसन अली आप अच्छा गाते हैं लेकिन इसके वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड मत किया करें.
जोश में है हसन अली
बता दें कि वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलते ही हसन अली का अलग ही अंदाज देखने को मिला था. उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट किया जिसमें एक धमाकेदार ग्राफिक है. हसन के इस ग्राफिक में लिखा है 'द जेनेरेटर इज बैक'.
Shukar Alhumdulilah! It's an indescribable feeling to be able to play the World Cup for my country. InshAllah I will give my absolute best for Pakistan. Please remember me and our team in your prayers. Also a big thanks to my fans for always supporting me 🫶🏼#PakistanZindabad 🇵🇰 pic.twitter.com/Kul3zpbXis
— Hassan Ali 🇵🇰 (@RealHa55an) September 22, 2023
यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप के लिए दूर हो गई टीम इंडिया की टेंशन, आखिरकार फॉर्म में आ गया ये तूफानी बल्लेबाज
हसन अली ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था कि शुकर अलहम्दुलिल्लाह! अपने देश के लिए विश्व कप खेलना एक अवर्णनीय एहसास है. इंशाअल्लाह मैं पाकिस्तान के लिए अपना बेस्ट प्रदर्शन करूंगा. कृपया मुझे और हमारी टीम को अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें. साथ ही हमेशा मेरा समर्थन करने के लिए मेरे प्रशंसकों को भी बहुत-बहुत धन्यवाद. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि हसन अली का यह जोश वर्ल्ड कप में उनके कितने काम आ सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वर्ल्ड कप 2023 के लिए हसन अली ने गाया थीम सॉन्ग, लोगों ने सोशल मीडिया पर लिए मजे