ICC Ranking: आईसीसी की तरफ से हाल ही में टी20 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर हार्दिक पांड्या का नाम है. यानी अब दुनिया के सबसे अच्छे ऑलराउंडर का ताज हर्दिक पांड्या के सिर पर सजेगा.  वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को नुकसान उठाना पड़ा है. वरुण एक स्थान नुकसान के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. वहीं भारत के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी टी-20 की रैंकिग में दूसरे स्थान पर हैं. 

भारत के कई खिलाड़ियों का नाम
इस रैंकिग लिस्ट के अनुसार टी-20 में सबसे अच्छे बल्लेबाजों की लिस्ट में ट्रविस हैड सबसे ऊपर हैं वहीं तीसरे स्थान पर इग्लैंड के फिल शॉल्ट हैं. दो अन्य भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं. इस लिस्ट में और भी भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) 706 रेटिंग अंक के साथ न्यूजीलैंड के जेकब डफी (723) और वेस्टइंडीज के अकील हुसैन (707) से पीछे हैं.

ये भी पढ़ें-IAS नियाज खान की लोगों को नसीहत - 'शाकाहारी बनें', गाय को बताया पवित्र

टेस्ट में कौन सबसे ऊपर
रवि बिश्नोई जो इस समय लखनऊ के तरफ से आईपीएल मैच खेल रहे हैं. उनके 674 बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (653) क्रमशः सातवें और 10वें स्थान के साथ शीर्ष 10 में शामिल हैं. उनके बाद नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी और ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस का नंबर आता है. वहीं बात करें तो टेस्ट रैंकिंग में आलराउंडर रविंद्र जडेजा नंबर एक पर बने हुए हैं. जडेजा के 400 रेटिंग अंक हैं. हार्दिक पांड्या की बात करें तो ये इस साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं. तो वहीं रविद्र जडेजा सीएके की तरफ से खेल रहे है. दोनों का ही ये आईपीएल सीजन अच्छा नहीं जा रहा है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
hardik pandya top all rounder icc t20 rankings with 252 rating points varun chakaravarthy slips to third
Short Title
ICC Ranking: हार्दिक पांड्या नंबर 1 टी20 ऑलराउंडर, गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती त
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ICC Ranking
Caption

ICC Ranking

Date updated
Date published
Home Title

ICC Ranking: हार्दिक पांड्या नंबर 1 टी20 ऑलराउंडर, गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती तीसरे नंबर पर खिसके

Word Count
325
Author Type
Author