डीएनए हिंदी: भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल (Indi Vs England Semifinal) मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने दमदार प्रदर्शन किया है. अब तक इस वर्ल्ड कप में पंड्या के बल्ले से ज्यादा रन नहीं बने थे लेकिन सेमीफाइनल में उन्होंने जोरदार पारी खेलकर सारी कसर निकाल दी है. धीमी शुरुआत के बाद स्टार ऑलराउंडर ने रफ्तार पकड़ी और सिर्फ 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. यह इस वर्ल्ड कप में उनका पहला अर्धशतक है.
Virat Kohli के साथ पारी को आगे बढ़ाया
भारत के 3 विकेट गिरने के बाद हार्दिक पंड्या क्रीज पर आए और उन्होंने शुरुआत में जिम्मेदारी के साथ बैटिंग की. दूसरे छोर से विराट कोहली दनादन रन बरसा रहे थे और शुरुआत में उन्होंने 15 गेंदों में सिर्फ 13 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने गीयर बदला और इंग्लिश बॉलर्स की खूब धुनाई की. अगली 13 गेंदों में 36 रन बना लिए.
FIFTY for @hardikpandya7 off 29 deliveries 💪🔥
— BCCI (@BCCI) November 10, 2022
Live - https://t.co/ld3NCG5Kok #INDvENG #T20WorldCup pic.twitter.com/pGnZvT91c0
पंड्या की तेज-तर्रार पारी की बदौलत स्कोरबोर्ड पर भारत के रन भी तेजी से बढ़ते गए. अपनी पारी में पंड्या ने 33 गेंदों में 63 रन बनाए जिसमें 5 छक्के और 4 चौके भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: बड़े मुकाबलों में फ्लॉप शो चलाते आ रहे हैं KL Rahul, ये आंकड़े देख लगेगा, क्यों हैं आखिर टीम में
करोड़ों फैंस को भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल की उम्मीद
भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल में करोड़ों फैंस टीम इंडिया की जीत की प्रार्थना कर रहे हैं. टीम इंडिया ने जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य दिया है. पंड्या की 63 रनों की पारी के साथ विराट कोहली का लगाया अर्धशतक भी भारत के पक्ष में गया और टीम इंडिया बड़ा लक्ष्य देने में सफल रही है. भारत अगर आज यह मैच जीतती है तो फाइनल में पाकिस्तान से मुकाबला होगा. टी20 वर्ल्ड कप में इससे पहले भारत और पाकिस्तान साल 2007 में आमने-सामने थे. भारत ने तब पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप जीता था.
यह भी पढ़ें: आज का दिन है बेहद खास! 7 रन देकर भारतीय गेंदबाज ने उड़ाए थे 6 विकेट, ले ली थी हैट्रिक
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हार्दिक पंड्या ने की इंग्लैंड के गेंदबाजों की दम भर कुटाई, 13 बॉल में ठोके 36 रन