डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस ने बड़ा फैसला किया और रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया. जिस खिलाड़ी को रोहित शर्मा ने अंगुली पकड़ कर आईपीएल में प्रदर्शन करना सिखाया, अब उसी हार्दिक पंड्या की कप्तानी में रोहित शर्मा खेलते नजर आएंगे, ये कहना है भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउडंर इरफान पठान का. पठान ने सीजन के दौरान पंड्या के सामने आने वाली चुनौंतियों के बारे में भी बात की और बताया कि कैसे रोहित ने उनका समर्थन किया और उनके कहने पर पंड्या को मुंबई इंडियंस की टीम में खेलने का मौका दिया. टीम इंडिया से लीजेंड सुनील गावस्कर ने भी पंड्या को सीजन से पहले आने वाली चुनौतियों के लिए सावधान किया. 

ये भी पढ़ें: साई सुदर्शन का डेब्यू में धमाल, अर्शदीप ने दिखाई धार और फिर भारत ने रचा इतिहास

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए गावस्कर ने रोहित के पिछले दो सीजन के बारे में बात की और कहा मुंबई इंडियंस के निर्णय को सही करार दिया. उन्होंने कहा, "जो उन्होंने निर्णय लिया है वह टीम के फायदे के लिए लिया है. रोहित दो साल से बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं. रोहित में पिछले दो साल से वह जोस नहीं दिखाई दिया है. जिसके लिए वह जाने जाते हैं. मुंबई का यह निर्णय हार्दिक पंड्या की परफॉर्मेंस को देखते हुए लिया गया है. जो भी फैसला लिया गया है, वह मुंबई इंडियंस के लिए फायदेमंद होगा."

पंड्या के लिए सबसे बड़ा चैलेंज

इरफान ने रोहित की जमकर तारीफ की और कहा, "रोहित शर्मा का मुंबई इंडियंस में वही कद है जो चेन्नई सुपर किंग्स में एमएस धोनी का है. रोहित टीम मीटिंग्स में काफी एक्टिव रहते हैं. पिछले साल उन्होंने बतौर कप्तान काफी अच्छी प्रदर्शन किया और टीम को प्लेऑफ्स तक ले गए. हार्दिक पंड्या के लिए ये सबसे बड़ा चैलेंज रहेगा कि सूर्या, रोहित और बुमराह के साथ टीम को कैसे आगे ले जाते हैं. हार्दिक पंड्या के लिए बिल्कुल आसान नहीं होगा."

रोहित शर्मा के भविष्य पर पूछे गए सवाल पर इरफान ने कहा, "रोहित के भविष्य पर कोई सवाल नहीं है. वह तीन चार साल आराम से खेल सकते हैं. गावस्कर ने इसी सवाल का जवाब देते हुए कहा कि टीम इंडिया की कप्तानी के लिहाज से दो तीन साल के बाद युवा खिलाड़ी की ओर देखना होगा. पठान ने हालांकि ये बताया कि टीम में सीनियर और जुनियर को बैलेंस करना हार्दिक के लिए बड़ी चुनौती होगी.


"वह रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्या के साथ टीम को कैसे आगे ले जाते है, यह देखने वाली बात होगी."


 

पठान ने आगे कहा, जिस खिलाड़ी ने हार्दिक पंड्या को उंगली पकड़ कर इतना बड़ा खिलाड़ी बनाया. उसकी कप्तानी में भी रोहित उसी जोश के साथ खेलेंगे. आपको बता दें कि इरफान के कहने पर ही रोहित ने हार्दिक को मुंबई इंडियंस में खेलने का मौका दिया. पंड्या को प्लेयर बनाने में रोहित शर्मा का बहुत बड़ा योगदान है. तो अगर वह पंड्या की कप्तानी में खेलेंगे तो वह हार्दिक का समर्थन ही करेंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
hardik pandya have to face to big challenge while leading mumbai indians in ipl 2024 rohit sharma suryakumar
Short Title
MI खेमे में क्या होगा हार्दिक पंड्या के साथ, पठान और गावस्कर बता दी असली हकीकत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
hardik pandya have to face to big challenge while leading mumbai indians in ipl 2024 rohit sharma suryakumar
Caption

hardik pandya have to face to big challenge while leading mumbai indians in ipl 2024 rohit sharma suryakumar 

Date updated
Date published
Home Title

MI खेमे में क्या होगा हार्दिक पंड्या के साथ, पठान और गावस्कर बता दी असली हकीकत 

Word Count
531