डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टखने की चोट से उबर गए हैं. उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जसमें वह बॉलिंग करते नजर आ रहे हैं. जिससे अंंदाजा लगाया जा रहा है कि हार्दिक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 से क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं. आगामी आईपीएल सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपने टीम की कमान सौंपी है.
हार्दिक ने कहा, "खेल में वापसी करके मुझे अच्छा लग रहा है. मेरी यात्रा 17 साल पहले इसी मैदान पर शुरू हुई थी. मैं अभ्यास में जितना समय दे सकता हूं, हर दिन उतना दे रहा हूं." हार्दिक वीडियो में फुल स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करते दिख रहे हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह करीब-करीब पूरी तरह से फिट हो गए हैं. उनका सही सयम पर फिट होना टीम इंडिया के लिए भी अच्छा है, क्योंकि आईपीएल 2024 के ठीक बाद टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है.
यह भी पढ़ें: भारत के रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, 43 साल की उम्र में जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब
वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल कर बैठे थे अपना टखना
भारत और बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला खेला जा रहा था. जिसमें बॉलिंग करने के दौरान हार्दिक अपना टखना चोटिल कर बैठे थे. उन्होंने स्ट्रेट ड्राइव शॉट को पैर से रोकने का प्रयास किया जिससे उनका टखना मुड़ गया था. शुरू में यह मामूली चोट नजर आ रही थी, लेकिन स्कैन्स के बाद पता चला कि हार्दिक लंबे समय के लिए बाहर हो सकते हैं.
मुंबई इंडियंस के बने कप्तान
आईपीएल 2024 के लिए हुई नीलामी से ठीक पहले मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से एक हाई प्रोफाइल ट्रेड कर हार्दिक को वापस अपनी टीम में शामिल कर लिया था. कुछ दिनों बाद फ्रैंचाइजी ने रोहित शर्मा से कप्तानी लेकर हार्दिक को टीम की कमान सौंप दी थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
फिट हुए हार्दिक पंड्या, नेट्स में की बॉलिंग, देखें वीडियो