भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा एक खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. चाहे वो न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज हो या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 हो. रोहित और विराट के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. हालांकि विराट ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक शतक जड़ा था. लेकिन उसके बाद उनके बल्ले से रन बिल्कुल नहीं निकले. इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज ने रोहित और विराट के भविष्य पर बयान दिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है. 

पूर्व दिग्गज ने विराट-रोहित पर दिया बड़ा बयान

भारतीय टम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य पर बयान दिया है. भज्जी ने स्पोर्ट्स तक पर बात करते हुए कहा, "रोहित शर्मा इस पीढ़ी के शानदार प्लेयर हैं और विराट कोहली इस पीढ़ी के महान खिलाड़ी हैं. लेकिन कोई भी खिलाड़ी अपना भविष्य खुद नहीं तय कर सकता है. उनकी फॉर्म और सिलेक्टर खिलाड़ियों का भविष्य तय करते हैं. जब आप रन नहीं बनाते हैं, तो लोग आपके बारे में गलत बोलते हैं. लेकिन आप भी रन बनाकर उन्हें गलत साबित कर सकते हैं. मुझे लगता है कि उन्हें वापसी करनी होगी और काफी रन बनाने होंगे. क्योंकि बस एक यही तरीका है."

उन्होंने और आगे कहा, "हालांकि ये पूरी तरह से प्लेयर पर होता है कि वो खेलने के लिए फिट है या नहीं. इस चीज को लेकर वो सोचने के हकदार है. मैं सिर्फ विराट और रोहित के बारे में सोच रहा हूं. ये आपकी सोच होती है कि आपको खेलना है और अच्छा खेल दिखाना है. लेकिन जब सिलेक्शन की आती है, तो सिर्फ सिलेक्टर ही तय करते हैं."

यह भी पढ़ें- 'कौन है योगराज...' Kapil dev ने Yograj Singh के 'बंदूक' वाले बयान पर किया पलटवार

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Harbhajan singh on Rohit sharma and virat kohli retirement after bad forms indian cricket team know what he said
Short Title
'अपना भविष्य खुद नहीं तय कर सकते...' विराट-रोहित पर पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
विराट कोहली-रोहित शर्मा
Caption

विराट कोहली-रोहित शर्मा

Date updated
Date published
Home Title

'अपना भविष्य खुद नहीं तय कर सकते...' विराट-रोहित पर पूर्व भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान
 

Word Count
327
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व भारतीय दिग्गज ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है.