डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की जिंदगी में उस वक्त विवादों का बंवडर आ गया था जब उनकी पत्नी ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे. पत्नी हसीन जहां ने उन पर मैच फिक्सिंग तक का भी आरोप लगाया था लेकिन बीसीसीआई की जांच में उन्हें क्लीन चिट मिली थी. शमी की जिंदगी की कहानी किसी फाइटर के जैसी है. वह विवादों और मुश्किल हालात का सामना करना बखूबी जानते हैं और आंकड़ें गवाह हैं कि यह खिलाड़ी कितना दमदार है. 

अंडर 19 में नहीं मिला मौका लेकिन हिम्मत नहीं हारी 
मोहम्मद शमी मूल रूप से यूपी के हैं और क्रिकेट की शुरुआत भी उन्होंने यहीं से की थी. जब उन्हें अंडर 19 में मौका नहीं मिला तो उनके कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने उन्हें कोलकाता जाने की सलाह दी थी. अंडर 19 में चयन नहीं होने से वह काफी निराश थे लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और क्रिकेट खेलने के लिए बंगाल चले गए थे. यहां से उनकी किस्मत हमेशा के लिए बदल गई. 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से इस दिन भिड़ेगा भारत, सुपर 4 में किससे और कब होगी टीम इंडिया की टक्कर, जानें सबकुछ

डेब्यू मैच में ही दिखा दिया था टैलेंट 
जनवरी 2013 में पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई थी और शमी ने अपने डेब्यू मैच में ही धार दिखा दी थी. पहले मैच में शमी ने नौ ओवर फेंके थे और इसमें चार ओवर उन्होंने मेडल डाले थे. डेब्यू मैच में चार ओवर मेडन डालने वाले वह भारत के पहले गेंदबाज थे. इस मैच में उन्होंने एक विकेट भी लिया था.

पत्नी से विवाद के बाद क्रिकेट में की धमाकेदार वापसी 
पूरा देश उस वक्त हैरान रह गया था जब मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर कई महिलाओं से संबंध रखने, मैच फिक्सिंग करने और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. शमी ने बाद में पत्नी से अलग होने के लिए तलाक की अर्जी भी दाखिल की और फिलहाल कोर्ट में केस चल रहा है. हालांकि इस विवाद की छाया उन्होंने अपने करियर पर नहीं पड़ने दी और धमाकेदार वापसी की है.  

शमी की पत्नी अक्सर उन पर लगाती रहती हैं आरोप
शमी की पत्नी अक्सर उन पर लगाती रहती हैं आरोप

वर्ल्ड कप में हैट्रिक
अपने करियर में अब तक शमी के पास दो वर्ल्ड कप (50 ओवर) खेलने का अनुभव है. उन्होंने इंग्लैंड में खेले गए 2019 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेकर इतिहास रचा है. शमी के नाम एक और बड़ी उपलब्धि भी है वह वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. 

यह भी पढ़ें: Dinesh Karthik-Dipika की One Word केमिस्ट्री जीत रही लोगों का दिल, वाकई ये कपल है कमाल

ट्रोलिंग के बाद बताया था अपना दर्द 
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हार के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने मोहम्मद शमी को बुरी तरह से ट्रोल किया था. उस वक्त कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उनका समर्थन किया था. बाद में शमी ने कहा था कि यह बहुत दुखी करने वाला अनुभव था कि एक हार के बाद कुछ लोगों ने मेरी सारी मेहनत और देश के लिए प्यार को कटघड़े में खड़ा कर दिया था. 

ऐसा है अब तक शमी का रिकॉर्ड 
शमी के रिकॉर्ड गवाह हैं कि वह भारत के लिए कितने बड़े खिलाड़ी हैं. शमी ने अब तक 60 टेस्ट मैच में 216 विकेट चटकाए हैं और उनकी इकॉनमी 3.28 की है. वनडे की बात करें तो उन्होंने 82 वनडे मैचों में 152 विकेट लिए हैं और उनकी इकॉनमी 5.60 की है. शमी ने 17 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 18 विकेट लिए हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Happy Birthday Mohammad Shami his love life  controversy with wife hasin jahan records know all about him
Short Title
पत्नी से विवाद, ट्रोलिंग... 5 बातें जो बनाती हैं मोहम्मद शमी को फाइटर 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
happy Birthday Mohammad Shami
Caption

happy Birthday Mohammad Shami 

Date updated
Date published
Home Title

Happy Birthday Mohammad Shami: पत्नी से विवाद, ट्रोलिंग... 5 बातें जो बनाती हैं शमी को फाइटर