इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. एमआई ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए हार्दिक को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से ट्रेड किया था. ऐसे में अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह पांड्या टीम की कमान संभालते हुए दिखेंगे. हार्दिक ने अपनी कप्तानी से गुजरात को डेब्यू सीजन साल 2022 में चैंपियन बनाया था. हार्दिक के जाने के बाद जीटी ने अपना कप्तान शुभमन गिल को बना दिया. इस बीच गुजरात के हेड कोच आशीष नेहरा ने हार्दिक को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
यह भी पढ़ें- NCA ने Rishabh Pant की फिटनेस पर दिया बयान, बताया समय से पहले कैसे हुए फिट
गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा ने कहा, "हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस में वापसी का मन बनाया था, तो मैंने कभी उसे रोकने की कोशिश नहीं की. जिस तरह से खेल बदल रहा है. हम ऐसी चीजें काफी देखेंगे. गुजरात टाइटंस हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 में जरूर मिस करने वाली है. लेकिन ये हमारे लिए एक नए मौके की तरह होगा." बता दें कि साल 2022 में मुंबई ने हार्दिक को रिलीज कर दिया था और गुजराज ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था और टीम की कमान सौंपी थी. उन्होंने आईपीएल में पहली बार कप्तानी करते हुए खिताब अपने नाम किया था. इतना ही नहीं टीम के डेब्यू सीजन पर चैंपियन बनाया था.
उन्होंने आगे कहा, "आईपीएल हर साल कुछ न कुछ सिखाता ही है. हर बार की तरह इस बार भी हम कुछ नया सीखने के लिए तैयार है. गुजरात टाइटंस की ओर से हार्दिक पांड्या को ढेर सारी बधाई. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2015 में डेब्यू किया था और उस दौरान वो मुंबई के लिए खेल रहे थे. टीम ने साल 2015 में खिताब को भी अपने नाम किया था. हार्दिक ने 2015 से लेकर 2021 तक मुंबई के लिए कुल 7 सीजन खेला है."
ऐसा रहा अब तक हार्दिक का आईपीएल करियर
हार्दिक पांड्या ने साल 2015 में आईपीएल डेब्यू किया था. उसके बाद से हार्दिक लगातार अपना नाम कमाते आ रहे है. इस दौरान उन्होंने काफी दमदार प्रदर्शन भी किया है. उन्होंने 123 आईपीएल मैचों में की 115 पारियों में 30.4 की औसत और 145.9 के स्ट्राइक-रेट से 2309 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतक जड़े और 100 से अधिक छक्के लगाए हैं. वहीं हार्दिक अपने बल्ले के साथ साथ गेंद के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने 81 पारियों में 8.80 की इकॉनमी से 53 विकेट अपने नाम किए हैं.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'मैंने कभी भी उसे...' Hardik Pandya के Gujarat Titans छोड़ने पर हेड कोच का बड़ा बयान