आईपीएल 2025 का 5वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी कर रही है. टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में भारतीय अनकैप्ड प्लेयर प्रियांश आर्य को डेब्यू का मौका दिया है. प्रियांश आर्य ने अपने पहले ही आईपीएल मैच में अपनी छाप छोड़ दी है. उन्होंने गुजरात के खिलाफ 23 गेंदों में 47 रनों की विस्फोटक पारी खेली खेली है. हालांकि वो अपने पहले मैच में अर्धशतक से चूक गए. प्रियांश ने 6 गेंदों में 6 छक्के लगाकर रिकॉर्ड अपने नाम किया था. आइए जानते हैं कि प्रियांश आर्य कौन हैं और उन्होंने कब और कहां एक ओवर में 6 छक्के ठोके थे.
कौन है प्रियांश आर्य?
प्रियांश आर्य का जन्म 18 जनवरी 2001 को हुआ था. दिल्ली के रहले वाले प्रियांश काफी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं. इसके अलावा आर्य ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं. प्रियांश घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हुए नजर आते हैं. उन्होंने साल 2021 में दिल्ली की टीम में डेब्यू किया था. उसके बाद आईपीएल 2025 में वो मेगा ऑक्शन में आए हैं और चार टीमों ने उनपर बोली लगाई.
कब और कहां जड़े थे 6 गेंदों में 6 छक्के?
प्रियांश आर्य ने दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया था. प्रियांश ने इस लीग में 6 गेंदों में 6 छक्के ठोक दिए थे. उसके बाद से भी प्रियांश सुर्खियों में आए थे. टी20 क्रिकेट में 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने वाले प्रियांश युवराज सिंह के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए थे. डीपीएल में प्रियांश ने 10 मैचों में 600 रन भी बना दिए थे.
आईपीएल में कितने के बिके थे प्रियांश?
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में प्रियांश आर्य पर दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स ने बोली लगाई थी. प्रियांश की बेस प्राइस 30 लाख रुपये थे. लेकिन पंजाब ने तीन टीमों को मात देते हुए 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि उन्होंने अपने पहले ही आईपीएल में 23 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Priyansh Arya
GT vs PBKS: कौन है Priyansh Arya? जिसने 6 गेंदों में जड़ दिए थे 6 छक्के, अब IPL में मचाया तहलका