आईपीएल 2025 के 5वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हरा दिया है. गुजरात टाइटंस ने जीती हुई बाजी हार गई है. हालांकि पंजाब को 243 रन डिफेंड करने में पसीने छूट गए. गुजरात के लिए साई सुदर्शन और जोस बटलर ने अर्धशतकीय पारियां खेली, लेकिन उनकी ये पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी. जीटी की टीम 15 ओवर से पहले आसानी से मैच जीत रही थी. लेकिन फिर पंजाब ने विजयकुमार वैशक को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर बुलाया. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 15वां ओवर विजयकुमार को दिया और उन्होंने सिर्फ 5 रन ओवर में दिए. तब जीटी को 30 गेंदों में 70 रन चाहिए थे. लेकिन वैशक की शानदार गेंदबाजी के बदौलत टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली.
विजयकुमार वैशक ने पलटी बाजी
गुजरात टाइटंस 244 रनों की पीछा करते हुए मुकाबला बड़ी आसानी से जीत रही थी. लेकिन फिर पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने विजयकुमार वैशक को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर बुलाया और 15वां ओवर थमा दिया. वैशक ने 15वें और फिर 17वें ओवर में केवल 5-5 रन खर्त किए. उसके बाद गुजरात के हाथ से मुकाबला निकल गया. जीटी के बल्लेबाज आखिरी के ओवर में 21 गेंदों तक बाउंड्री लगाने को तरते. फिर शरफेन रदरफोर्ड ने 22वीं गेंद पर बाउंड्री लगाई.
ऐसी रही गुजरात की पारी
गुजरात के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 14 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली. इसके अलावा साई सुदर्शन ने 41 गेंदों में 74 रन बनाए. जोस बटलर ने 33 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शरफेन रदरफोर्ड ने 28 गेंदों में 46 रन बनाए. हालांकि राहुल तेवतिया 6, शाहरुख खान ने 1 गेंद पर 6 रन बनाए. वहीं अरशद खान सिर्फ 1 रन बना सके.
इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
पंजाब के खिलाफ गुजरात टाइटंस के साई किशोर ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. साई ने 4 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा कगिसो रबाडा और राशिद खान ने 1-1 विकेट लिया. वहीं पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह ने 2 और ग्लेन मैक्सवेल-मार्को जानसेन ने 1-1 विकेट लिया है.
ऐसी रही पहली पारी
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए थे. टीम के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 42 गेंदों में नाबाद 97 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शंशाक सिंह ने 16 गेंदों में नाबाद 44 रन ठोके डाले. इसके अलावा प्रियांश आर्य 47, प्रभसिमरन सिंह 5, अजमतुल्लाह उमरजई 16, ग्लेन मैक्सवेल 0 और मार्कस स्टोइनिस 20 रन बना सकें.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

GT vs PBKS Highights
Highlights: 15वें ओवर से पलटा मैच, जीती हुई बाजी हारा गुजरात; पंजाब को 243 रन डिफेंड करने में छूटे पसीने