पंजाब किंग्स (PBKS) ने गुजरात टाइटंस (GT) पर सनसनीखेज जीत दर्ज कर ली है. गुरुवार, 4 अप्रैल को अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2024 के 17वें मुकाबले में पंजाब ने 111 रन पर 5 विकेट गंवाने के बावजूद 200 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया. पंजाब की जीत की पटकथा शशांक सिंह ने लिखी. घरेलू क्रिकेट में छत्तिसगढ़ से खेलने वाले 32 साल के शशांक ने 29 गेंदों में 64 रनों की करिश्माई पारी खेली. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर गुजरात ने कप्तान शुभमन गिल की 89 रनों की पारी की बदौलत 199 रन का स्कोर खड़ा किया था. पंजाब ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए एक गेंद शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया.

दो अनजान चेहरों ने लगाई पंजाब की नैया पार

200 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने पावरप्ले के अंदर अपने दोनों ओपनरों शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो का विकेट गंवा दिया था. हालांकि टीम ने इंटेंट दिखाते हुए फील्ड खुलने से पहले 54 रन बटोरे. नूर अहमद ने आठवें ओवर में प्रभसिमरन सिंह को आउट कर उन्हें रन चेज में पीछे धकेला. इसके बाद गुजरात के गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट चटकाकर पंजाब की आधी टीम को 111 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. यहां से गुजरात के लिए जीत आसान लग रही थी, लेकिन शशांक सिंह और इम्पैक्ट सब के रूप में आए आशुतोष शर्मा ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

शशांक और आशुतोष की साझेदारी ने पैदा किया अंतर

150 के स्कोर पर जितेश शर्मा (8 गेंद में 16 रन) का विकेट गिरने के बाद शशांक और आशुतोष ने सातवें विकेट के लिए 22 गेंदों में ताबड़तोड़ 43 रन जोड़े. डेथ ओवरों में इतनी तेजी से आए ये रन पंजाब की जीत में अहम साबित हुए. आशुतोष ने 17 गेंद में 31 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और एक छक्का शामिल था. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर जब वह आउट हुए, उस समय पंजाब को बस 7 रन चाहिए थे. शशांक ने अंत तक खड़े रहकर पंजाब के लिए 2 महत्वपूर्ण अंक सुनिश्चित किए.

शुभमन गिल की पारी गई बेकार

पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर गुजरात की शुरुआत धमाकेदार रही. शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने पहले विकेट के लिए 3 ओवर में 29 रन जोड़े. साहा का विकेट गिरने के बाद गिल ने इस सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे केन विलियमसन के साथ मिलकर गुजरात की पारी आगे बढ़ाई. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी हुई. हरप्रीत बराड़ ने विलियमसन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. विलियमसन ने 22 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 26 रन बनाए. नंबर तीन पर उतरे साई सुदर्शन ने गुजरात की पारी को गति दी. उन्होंने 19 गेंदों में 33 रनों की तेज पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके निकले.

सुदर्शन के आउट होने के बाद गिल ने चौके के साथ 31 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया. इसके बाद उन्होंने हर्षल पटेल की गेंद को हवाई यात्रा से स्टैंड में भेजा और फिर रबाडा की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का लगाया. हालांकि उन्हें दूसरे छोर से विजय शंकर का साथ नहीं मिला. शंकर बड़े शॉट खेलने में नाकाम रहे और 10 गेंद में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 18वें ओवर में उनका विकेट गिरना गुजरात के लिए फायदेमंद रहा. क्योंकि राहुल तेवतिया ने आते ही चौके छक्कों में डील की और 287.50 के स्ट्राइकरेट से 8 गेंद में 23 रन कूटकर गुजरात को 200 के करीब पहुंचाया. गिल 48 गेंद में 89 रन बनाकर नॉटआउट रहे. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए. हालांकि उनकी यह पारी गुजरात के काम नहीं आई.


ये भी पढ़ें: Rohit Sharma के फैन ने किया कुछ ऐसा कि बुरी तरह से डर गए Ishan Kishan, देखें वीडियो  


डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
GT vs PBKS Highlights IPL 2024 Shashank Singh heroics Guides Punjab Kings To Thrilling win vs Gujarat Titans
Short Title
शशांक सिंह के करिश्मे ने दिलाई पंजाब को जीत, शुभमन गिल की पारी गई बेकार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
GT vs PBKS Highlights IPL 2024 Shashank Singh heroics Guides Punjab Kings To Thrilling win vs Gujarat Titans
Caption

शुभमन गिल के 89 रनों पर भारी पड़ी शशांक सिंह की 64 रनों की पारी.

Date updated
Date published
Home Title

शशांक सिंह के करिश्मे ने दिलाई पंजाब को जीत, शुभमन गिल की पारी गई बेकार

Word Count
673
Author Type
Author