आईपीएल 2025 का 5वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मंगलवार 25 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. शुभमन गिल के सामेन श्रेयस अय्यर की चुनौती होगी. जीटी और पीबीकेएस के बीच एक रोमांचक मुकाबला हो सकता है. क्योंकि दोनों ही टीमें काफी मजबूत नजर आ रही है. गुजरात और पंजाब मुकाबले से आप यहां से अपनी परफेक्ट ड्रीम 11 टीम बना सकते हैं. इसके अलावा आप अपना कप्तान और उपकप्तान भी चुन सकते हैं.
गुजरात टाइंटस और पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 का अपना-अपना पहला मुकाबला खेलने वाली है. दोनों ही टीमों की जीत के साथ इस सीजन की शुरुआत करना चाहेंगी. हालांकि दोनों टीमों के लिए जीत इतना आसान नहीं होगा. भले ही गुजरात को होम ग्राउंड का फायदा मिले. लेकिन पंजाब एक मजबूत टीम है और इसी वजह से उसे हराना आसान नहीं होगा. गुजरात और पंजाब दोनों ही जीत के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाली हैं.
GT vs PBKS ड्रीम11 टीम
- कप्तान- शुभमन गिल
- उपकप्तान- जोश इंगलिस
- विकेटकीपर- जोस बटलर
- ऑलराउंडर- वाशिंगटन सुंदर,राशिद खान, मार्को जानसन
- बल्लेबाज- श्रेयस अय्यर, प्रभसिमरन सिंह, साई सुदर्शन
- गेंदबाज- कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज
- इम्पैक्ट प्लेयर- युजवेंद्र चहल
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
जीटी- शुभमन गिल, जोस बटलर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद अरशद खान, साई किशोर, जयंत यादव, करीम जनत, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, मानव सुथार, गेराल्ड कोएत्ज़ी, गुरनूर सिंह बरार, इशांत शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया, राहुल तेवतिया और राशिद खान.
पीबीकेएस- श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, जोश इंगलिस, हरनूर पन्नू, प्याला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, हरप्रीत बराड़, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, प्रियांश आर्य, एरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विशक विजयकुमार, यश ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट और प्रवीण दुबे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

गुजरात और पंजाब को होगी भिड़ंत, इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाए परफेक्ट ड्रीम11 टीम